व्यापारी के घर में की लाखों की चोरी, गूगल लोकेशन से कार बुलाई और बैठकर निकल भागे
आगरा, 15 जनवरी। ट्रांस यमुना के सी-ब्लाक में रविवार आधी रात कार सवार चोरों ने एक व्यापारी का घर साफ करने के बाद गूगल लोकेशन से कार बुलाई और उसमें बैठकर फरार हो गए। पैदल आए चोरों ने मकान में घुसने के बाद चालीस मिनट तक वहां रखा सामान खंगाला। करीब सात लाख के जेवरात और दस हजार रुपये अपने कब्जे में कर लिए। इसके बाद दरवाजे पर कार बुलाकर उसमें सामान लेकर फरार हो गए।
सी-ब्लाक में जतिन गुप्ता का दो मंजिला मकान है।भूतल पर उन्होंने गिफ्ट एंपोरियम के नाम से दुकान खोल रखी है। प्रथम तल पर जतिन और उनके भाई परिवार समेत रहते हैं। जतिन ने बताया कि रविवार को वह मकर संक्रांति पर अपनी बुआ के घर सादाबाद परिवार समेत गए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसियाें ने घर के ताले टूटे देख उन्हें फोन पर सूचना दी। व्यापारी के अनुसार चोर 150 ग्राम सोने के जेवरात, एक किलोग्राम से अधिक चांदी के जेवरात और दुकान के गल्ले से दस हजार रुपये ले गए।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि व्यापारी के दरवाजे पर आधी रात 2:58 बजे दरवाजे बजे एक कार आकर खड़ी हुई। चोर इसमें बैठकर आराम से निकल गए। इससे आशंका है कि चोरों ने कार को कालोनी में ही घर के आसपास कहीं खड़ा किया हुआ था। मकान को पूरी तरह खंगाल नकदी-जेवरात हासिल करने के बाद फोन करके कार को बुलाया होगा।
कार जिस तरह से व्यापारी के दरवाजे पर आकर खड़ी हुई, आशंका है कि चोरों ने अपने मोबाइल फोन से घर की लोकशन भेजी होगी। इसी कारण कार ठीक व्यापारी के दरवाजे पर आकर खड़ी हुई। कार आने के बाद पहले एक चोर बाहर निकला और कार पीछे का गेट खोलकर गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद दूसरा चोर मकान से निकला और पीछे वाली सीट पर पर जाकर बैठ गया।
चोरों की कार का नंबर सीसीटीवी फुटेज में आ गया है। वह ग्रे रंग की वैगनआर कार में आए थे। कार लगभग 20 सेकेंड दरवाजे पर खड़़ी रही। इसके बाद सीधे सड़क पर निकल गई।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments