विवि क्रिकेट: दो टीमें नहीं आईं, तीसरा मैच छलेसर कैम्पस ने जीता

आगरा, 17 जनवरी। आरबीएस कालेज के क्रिकेट मैदान पर शुरू हुई अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो टीमों के न आने से आगरा कालेज और सेंट जोंस कालेज को वाकोवर मिल गया, तीसरे मैच में छलेसर कैम्पस की टीम विजई रही।
पहला मैच नेशनल पीजी कॉलेज, मैनपुरी व आगरा कॉलेज आगरा के मध्य खेला जाना था किन्तु नेशनल पीजी कॉलेज मैनपुरी की टीम नहीं आई। इसीप्रकार दूसरा मैच सेण्ट जोन्स कॉलेज व फतेहाबाद राजकीय कॉलेज मध्य खेला जाना था किन्तु फतेहाबाद राजकीय कॉलेज की टीम नहीं आई।
तीसरा मैच छलेसर कैम्पस व मनोरमा इन्स्टीट्‌यूट के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुये छलेसर की टीम ने 214 रन बनाये। मौमिन हुसैन ने 38 रन, उपदेश राठोर ने 27 रन, उपदेश ने 18 व अमरदीप ने 20 रन नाबाद का योगदान दिया। मनोरमा की ओर से ललित ने तीन विकेट लिये। विजय को दो विकेट मिले। जवाब ने मनोरमा इन्स्टीट्युट आगरा की टीम 65 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें ललित के 20 रन बनाये। छलेसर कैम्पस की ओर से गेंदबाजी करते हुये उपदेश ने हैट्रिक करते हुये चार विकेट लिये। अनुपम ने तीन विकेट लिये। छलेसर कैम्पस 159 रन से विजयी रहा।
गुरुवार को सेण्ट जोन्स कॉलेज में छलेसर कैम्पस व कृष्णा कॉलेज के मध्य खेला जायेगा। दूसरा मैच एके कॉलेज, शिकोहाबाद व आरबीएस कॉलेज के मध्य खेला जायेगा।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन आरबीएस कॉलेज के सेक्रेटरी युवराज अमरीश पाल सिंह ने खिलाड़ियों परिचय करने के साथ किया। डा अखिलेश चन्द्र सक्सेना और आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव, निशान्त चौहान, प्रो कृपा शंकर, डीके सिंह, डा मिथलेश सिंह, डा रूचि श्रीवास्तव, बल्देव भटनागर, डा महेश फौजदार, डा रवि वर्मा आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान पर्यवेक्षक डा जयदीप शर्मा, मुख्य चयनकर्ता डा ख्वाजा निशात हुसैन, चयनकर्ता डा मनीष शुक्ला, डा अरविन्द टाइटलर आयोजन सचिव डा धनजय सिंह भी उपस्थित रहे।
_____________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments