Agra News: खबरें आगरा की.....

झूलेलाल मंदिर में भाजपा ने किया श्रम-दान
आगरा, 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे और अन्य कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल मंदिर में श्रम-दान कर सफाई अभियान चलाया। 
इस अवसर पर शिवहरे ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर चलाया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत देशभर के मंदिरों में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है।
__________________________________
कर्मयोगी एनक्लेव में 20 जनवरी से राम कथा
आगरा, 17 जनवरी। कर्मयोगी एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी कमला नगर के संयोजन में सीताराम परिवार द्वारा कर्मयोगी एनक्लेव स्थित कर्मयोगेश्वर मंदिर में 20 जनवरी से श्री राम कथा का नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु के सुपुत्र भरत उपाध्याय प्रति दिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों वर्णन करेंगे। 
कथा से पूर्व 20 जनवरी को शालिमार एंक्लेव मंदिर से सुबह 10 बजे मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा समापन पर 28 जनवरी को दोपहर दो बजे कथा स्थल पर पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 18 जनवरी को सुबह 10 बजे श्री राम चौक से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी।
बुधवार को कर्मयोगी स्थित सोसायटी के कार्यालय पर राम कथा का आमंत्रण पत्र विमोचन करके जारी किया गया। इस दौरान लंगड़े की चौकी के मंदिर महंत गोपी गुरु, कथा वाचक भरत उपाध्याय, पार्षद कंचन बंसल, और पूजा बंसल, पवन बंसल, गिर्राज बंसल, विजय रोहतगी, ओमप्रकाश अग्रवाल, श्याम सुंदर सिंघल, जीतू अग्रवाल, डीसी गोयल आदि मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा से अयोध्या पहुंचा 560 किलो पेठा
आगरा/अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि प्रारम्भ दिवस पर मंगलवार को रामलला के लिए 56 प्रकार का 560 किलो पेठा कारसेवकपुरम अयोध्या पहुंचा। आगरा से विशेष रथ पर यहां पहुंची पेठे की सौगात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को विधि विधान के साथ अर्पित किया गया।
आगरा से यहां पेठा लेकर पहुंचे अभिषेक कपूर ने बताया कि संजय अरोड़ा, रोहित कत्याल, सोनू कक्कड़, संजय अरोड़ा ढींगरा, राजेश अग्रवाल
और 12 सदस्यों की टोली के साथ पूजन कर यह रथ चला था। विशेष रथ पर छप्पन प्रकार के पेठे सजाए गए। 
__________________________________
मित्र देशों से आये कैडेट्स ने निहारा ताज
आगरा, 17 जनवरी। रक्षा मंत्रालय और एनसीसी निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे युवा प्रतिरूपण कार्यक्रम (यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम) के तहत बुधवार को 23 मित्र देशों के 198 एनसीसी कैडेट्स और 43 ऑफिसर्स ने ताजमहल और आगरा किले का दीदार किया।
इस दौरान भारतीय एन सी सी कैडेट्स भी उनके साथ घुलमिलकर देश की संस्कृति और मुगल सल्तनत से रूबरू करवा रहे थे। एन सी सी मुख्यालय की तरफ से टीम का नेतृत्व कर रहे कर्नल प्रेम सिंह ने बताया कि ये अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधि मंडल है। इस प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका, वियतनाम, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, कज़ाकिस्तान, क्रिगिस्तान, सिंगापुर, लाओस, भूटान, रूस, नेपाल, नाइजीरिया, ताजिकिस्तान, मोज़ाम्बिक, वेनेज़ुएला, सऊदी अरेबिया, अर्जेंटीना आदि देशों के कैडेट्स ने भाग ले रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल का स्वागत प्रदेश एन सी सी मुख्यालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर राजेन्द्र कुमार ने किया। इस दौरान एन सी सी जिला मुख्यालय के कार्यकारी ग्रुप कमांडर कर्नल सिंह,  कर्नल महेंद्र सिंह रोहिल, कर्नल एस सुभीर कुमार, कैप्टन मनीष कुमार उपस्थित रहे।
__________________________________
22 को नामनेर में मनेगा उत्सव
आगरा, 17 जनवरी। नामनेर में रामभक्तों की एक मीटिंग ब्रजेश पंडित की अध्यक्षता में माँ दुर्गा मंदिर में हुई, जिसमें 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पावन पर्व को नामनेर बाज़ार में भी धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ।
नामनेर बाज़ार और मंदिरों में आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। सभी दुकानों पर श्री राम पताका सजाई जाएगी। 22 को प्रातः11 बजे नामनेर चौराहे पर विधिविधान द्वारा पूजन कर श्री राम यज्ञ का आयोजन किया जाएगा जिसमें राम मंत्र की 1008 सामूहिक आहुतियां दी जाएंगी।इसी शाम को सभी राम भक्त आतिशबाजी करेंगें।23 तारीख को माँ दुर्गा मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया है। मीटिंग में ब्रजेश पंडित ने सभी से अपील की कि 22 को अपने घरों पर दीपमालिका जला कर इस पावन पर्व पर दीपावली मनाएं।
मीटिंग में सतीश शर्मा, ब्रजेश अग्रवाल, हरविंदर सिंह, रघु पंडित, दीप बघेल, अनूप वर्मा, विमल प्रजापति, सचिन शर्मा, रंजीत सिंह, उदय प्रताप बघेल, सामीर दास, लालाराम आदि मौजूद रहे।
__________________________________
अमर शहीद कैप्टन शुभम पर लघु फिल्म के प्रीमियर के आमंत्रण पत्र का विमोचन
आगरा, 17 जनवरी। शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत पर निर्मित फिल्म "अभी मैं जिन्दा हूँ माँ " का प्रीमियर शो एवं लोकार्पण 28 जनवरी को सूरसदन में किया जा रहा है। जिसके आमंत्रण पत्र का विमोचन बुधवार को माथुर वैश्य सभागार, पचकुइयां पर किया गया। 
22 नवंबर को आतंकवादियों से जूझते हुए जम्मू  में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन और उनके बलिदान पर एक लघु फिल्म का निर्माण रंजीत सामा व विजय सामा ने किया है। निर्देशक हेमंत वर्मा हैं। इस मौके पर मौजूद कैप्टन शुभम के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने कहा कि शुभम मेरा बेटा नहीं, शहर का बेटा है। 
डा.तरुण शर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी कैप्टन शुभम गुप्ता से प्रेरणा लेकर सेना में भर्ती हो, इसके लिए यह फिल्म स्कूलों में भी प्रदर्शित की जाएगी। केशव दत्त गुप्ता, संयोजक प्रमोद सिंघल,  राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रीमियर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष एवं भारत सरकार के राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह जी होंगे। 
आमंत्रण पत्र का विमोचन करने वालों में अशोक गुप्ता, डा.हरिदत्त शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, डा.पवन गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, सोमदेव सारस्वत, राजेश गोयल, नितेश अग्रवाल, अजय कंसल, मुरारीलाल गोयल (पार्षद), डा तरुण शर्मा, केशव गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, अशोक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राकेश चौहान और जय प्रकाश अग्रवाल आदि प्रमुख थे।
__________________________________
पुरातत्व अधिकारियों को दिए दीपक और झालर
आगरा, 17 जनवरी। अखिल भारत हिन्दू महासभा की प्रान्तीय अध्यक्ष मीना दिवाकर एक लकड़ी की डलिया में 21 मिट्टी के दीये, झालर एवं लाइट पुरातत्व अधिकारियों को उनके कार्यालय पर देते हुये मांग की कि 22 जनवरी की अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ताजमहल पर भी रोशनी की जाए।
उन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताए हुए कहा कि पूरे भवन पर लाइटिंग पर होने वाले व्यय को वह खुद वहन करने को तैयार हैं। 22 जनवरी को देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए निशुल्क प्रवेश रखा जाये।
इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट, अंकित चौहान, अर्चना कुमारी, सौरभ शर्मा, योगेश ठाकुर, विपिन राठौर, सुनील ठाकुर, सागर चौहान, आयुष तोमर, भारत, राजकुमार सिंह, मनीष कुमार उपस्थित रहे।    __________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments