Agra News: खबरें आगरा की.......
आगरा, 20 जनवरी। शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी उमाशंकर मिश्र गुजरात में होने जा रहे फ़िल्म फेयर अवार्ड्स 2024 के अवसर पर फ़िल्म "औहाम" में सेठ जी की भूमिका में दिखाई देंगे।
रंगकर्मी उमाशंकर ने कहा, "मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि जिस फ़िल्म में मैंने भूमिका निभाई है वो फ़िल्मफ़ेअर अवार्ड्स 2024 की सूची में नामित है। औहाम के सस्पेंस से भरपूर थीम पर आधारित फ़िल्म है। इस फ़िल्म का प्रीमियर दिल्ली में हुआ था। उसमें बतौर एक्टर मुझे आमंत्रित किया गया था।"
___________________________________
आगरा, 20 जनवरी। श्री गुरु गोविन्द सिंह साहिब के प्रकाश पर्व पर निकाले जा रहे 21 जनवरी को निकाले जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर संत सिपाही रंजीत अखाड़े के बच्चों ने यह गुरुद्वारा गुरु का ताल में शनिवार को अभ्यास किया। इस अखाड़े में सात से 30 साल तक के नौजवान हैं।
गुरुद्वारा गुरु का ताल पर संत साधू सिंह मोनी से शुरू हुई इस विद्या को संत बाबा निरंजन सिंह के बाद मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह स्वयं सिखा रहे हैं। पुरातन युद्ध कला की कटार, तीर कमान, चक्कर, जंग सफा, जगदाड, तेगा, भाला, गदा, गुरज, ढाल तलवार, निशाने बाजी का अभ्यास किया गया।
___________________________________
आगरा, 20 जनवरी। यहां चल रही अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के सेण्ट जोन्स कॉलेज, मैदान पर दो मैच खेले गए।
छलेसर कैम्पस व आगरा कॉलेज के मध्य प्रथम सेमीफाइनल खेला गया। आगरा कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में सात विकेट खोकर 143 रन बनाये। सर्वाधिक 36 रन जीतू कश्यप ने बनाये। आर्यन ने 28 रन बनाये। छलेसर की तरफ से गेंदबाजी करते हुये देवेन्द्र ने 02, अनुपम, किशन, अमरदीप ने 01-01 विकेट लिये। जवाब में छलेसर 123 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी। अर्जुन ने 34 रन बनाये। मैच के मैन ऑफ मैच जीतू कश्यप रहे।
दूसरी पाली में केआर कॉलेज व श्री चित्रगुप्त पीजी कॉलेज, मैनपुरी के मध्य खेला गया। केआर कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट खोकर 113 रन बनाये, जबाब में मैनपुरी ने मात्र एक विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। अंगेश सर्वाधिक 58 रन बनाकर नाबाद रहे। सचिन ने 38 रन बनाये। अंगेश मैन ऑफ द मैच रहे।
आज के मैच के निर्णायक असीम पाल, अतुल सोलंकी, दीपक कौशिक, नईम खान तथा स्कोरर शाहरूख रहे।
___________________________________
आगरा, 20 जनवरी। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी का सेक्टर-8 निवासी परिवार शादी में शामिल होने गया था। घर सूना पाकर चोर घुस गए। चोरों ने ताले तोड़कर नकदी, जेवर और कीमती सामान पार कर दिए।
सेक्टर-8 निवासी ओमप्रकाश खंडेलवाल 15 जनवरी को पत्नी के साथ मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक शादी में शामिल होने गए थे। सत्रह जनवरी को पड़ोसियों ने फाेन कर घर के ताले टूटे होने की जानकारी दी। उन्होंने रिश्तेदार प्रदीप खंडेलवाल को मौके पर भेजा। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। ओमप्रकाश अगले दिन शिवपुरी से लौट आए। घर के सभी कमरों के ताले और अलमारी का लॉक टूटा था। चोर 60 हजार रुपये, लाखों के जेवर व कीमती सामान ले गए। जगदीशपुरा थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments