Action: बच्चूमल के चारों शोरूमों पर एसजीएसटी की कार्रवाई, अचानक पहुंचीं टीमों को देख मची अफरा-तफरी
आगरा, 10 जनवरी। शहर में कपड़ों के बड़े शोरूमों में शामिल बच्चूमल एंड संस के चारों प्रतिष्ठानों पर बुधवार को अचानक पहुंची राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। बीस से अधिक अधिकारी जांच में जुटे हैं। समझा जाता है कि कार्रवाई देर रात या गुरुवार की सुबह तक चल सकती है।
राज्य जीएसटी की अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जांच टीम द्वारा क्रय-विक्रय की समस्त जानकारी जुटाई जा रही है। बच्चूमल के बाईपास, सदर, अंजना टॉकीज के सामने एमजी रोड पर और सुभाष पार्क के सामने वूमेंस प्लाजा शोरूम हैं। चारों शोरूमों पर एक साथ टीमों को भेजा गया।
अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे ने बताया कि कार्रवाई देर रात तक चल सकती है। लेखे-जोखे की जानकारी जुटाई जा रही है। कम्प्यूटर और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments