Agra News-2: खबरें आगरा की -2
आगरा, 10 जनवरी। बुजुर्ग पत्रकार दैनिक सैनिक के संपादक रहे रमाशंकर शर्मा का बुधवार की रात्रि निधन हो गया। वे करीब 81 वर्ष के थे। रात्रि लगभग आठ बजे खंदौली के निकट उजरई कलां स्थित अनुभव निधि आश्रम हाथरस रोड पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
स्वर्गीय रमाशंकर शर्मा ने सैनिक अखबार बंद होने के बाद दैनिक जागरण और अमर उजाला समाचार पत्र में भी अपनी सेवाएं दी थीं। वे बड़े ही सहृदय व्यक्ति थे। घमंड दूर-दूर तक नहीं था, लेकिन स्वाभिमानी व्यक्तित्व के धनी थे। जीवनभर अविवाहित रहे। किसी पर आश्रित होना उन्हें पसंद नहीं था। छोटे साथियों का ज्ञानवर्धन करते रहने में वे हमेशा तत्पर रहे। अछूते विषयों पर लेखन उन्हें पसंद था। अंतिम दिनों में उनके नेत्रों की ज्योति कमजोर हो गई थी, फिर भी उनका लेखन कार्य जारी रहा।
दिल्ली में रह रहे वरिष्ठ पत्रकार हेमंत लवानिया ने रात्रि में बताया कि आज सुबह ही रमाशंकर शर्मा की उनके भतीजे से फोन पर बात हुई थी। रात्रि में अचानक उनके देहावसान की खबर ने मन बोझिल कर दिया।
रमाशंकर शर्मा के साथ काम कर चुके और उनका सानिध्य पा चुके अनेक पत्रकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
__________________________________
आगरा, 10 जनवरी। ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष ब्रज खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि आगरा से देश के तमाम प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाए।
ज्ञापन में प्रधानमंत्री को उनकी नवंबर, 2013 की जनसभा में किए गए वायदे को याद दिलाते हुए ब्रज खंडेलवाल ने आगरा को मैसूर, अयोध्या, गोवा, पुरी, उदयपुर, हैदराबाद, वाराणसी, बुद्ध गया, आदि प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशंस से एयर कनेक्ट करने की अर्जेंट आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन उद्योग नई ऊंचाई हासिल कर सकेगा और देश की सांस्कृतिक विरासतों की ग्लोबल मार्केटिंग को बल मिलेगा। आगरा भारत का शीर्ष टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, इसका अन्य पर्यटन स्थलों से हवाई जुड़ाव वक्त की मांग है।
ज्ञापन में मांग की गई कि आगरा वासियों की इस लंबित मांग को शीघ्र स्वीकार किया जाए और आर्थिक विकास की प्रक्रिया को गति दी जाए.
__________________________________
आगरा, 10 जनवरी। कई दिनों की लुकाछिपी के बाद बुधवार को सूर्य देव ने आखिरकार दर्शन दिए।
ताजनगरी में लगातार गलनभरी एवं कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी में सभी का हाल बेहाल है। गरीब, बेसहारा लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे जाते हैं। बुधवार को सूर्य देव के सुबह दर्शन हुए और शाम तक होते रहे, लेकिन सर्द हवाओं ने कोल्ड कंडीशन को बरकरार रखा।
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन भी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए लगातार छुट्टियां कर रहा है। बुधवार को भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैस सरकारी एवं कॉन्वेंट स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई। जिला प्रशासन की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे। यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी और कॉन्वेंट सभी स्कूलों पर लागू होगा। 14 जनवरी को संक्रांति की छुट्टी रहेगी। अब स्कूल 15 को ही खुलेंगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments