आगरा समेत पांच शहरों को पर्यावरण सुधार के लिए मिलेंगे 255.12 करोड़

आगरा/लखनऊ, 10 जनवरी। केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नगरीय जीवन गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण को बेहतर व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगरा समेत पांच शहरों को 255.12 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। 
यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी ने लखनऊ कार्यालय के हवाले से दी। इस राशि के उपयोग से वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जन जागरूकता के साथ ही आवश्यक प्रयास भी किये जायेंगे।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों को अवितरित अनुदानों के वितरण हेतु उत्तर प्रदेश के मिलियन प्लस श्रेणी के पांच शहरों को यह राशि दी जाएगी।
अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के मिलियन प्लस शहरों में आगरा, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद और मेरठ शामिल हैं। दी जाने वाली धनराशि से वायु गुणवत्ता सुधार के लिए शहरवासियों में जन जागरूकता उत्पन्न करने, शहरों की सड़कों पर धूल नियंत्रण (PM-10), प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर नियंत्रण, पोधारोपण और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने जैसे कार्य सम्मिलित होंगे। 
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments