Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 10 जनवरी। सिक्ख समाज के नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलक्ट्री सभागार में जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी एवम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई और 13 जनवरी को नगर कीर्तन मार्ग पर पुनः समस्त विभागों के अधिकारियों भ्रमण कर मौका मुआयना की रूप रेखा बनी।
बैठक में नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, ए डी एम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद सिंह समेत पुलिस, नगर निगम, नगर मजिस्ट्रेट, मेडिकल, जल संस्थान, अग्निशमन, टोरंट, जल निगम आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री गुरु सिंह सभा माईथान के प्रधान कंवलदीप सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन 21 जनवरी को निकाला जाएगा, जिसका रूट गुरुद्वारा माईथान से शुरू होकर गुरुद्वारा बालूगंज तक रहेगा। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने विशेष कर गुरुद्वारा माईथान वाली गली से अतिक्रमण हटवाने पर जोर दिया और मार्ग व्यवस्था पर जोर दिया। समन्वयक बंटी ग्रोवर ने मार्ग भ्रमण में मनोरंजन विभाग को विशेष कर शामिल करने पर जोर दिया जिससे पूरे नगर कीर्तन मार्ग में लटकते तारों की सही किया जा सके। चेयरमैन परमात्मा सिंह ने पिछले वर्ष की तरह मार्ग डायवर्जन का सुझाव दिया।
बैठक में गुरुद्वारा गुरु के ताल के बाबा हरबंस सिंह, गुरुद्वारा बालूगंज के प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल, राजेंद्र पाल सिंह मिठ्ठू, मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह सेठी, पाली सेठी, हरपाल सिंह, गुरनाम सिंह अरोरा, राना रंजीत सिंह, प्रवीण अरोरा, मलकीत सिंह, जसविंदर सिंह, सुरजीत सिंह छाबड़ा, रविंद्र सिंह, इंदर जीत सिंह, अजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह बेदी, आई एस मेहता भी शामिल रहे।
___________________________________
आगरा, 10 जनवरी। नेशनल चैंबर के जीवनी मंडी स्थित भवन में बुधवार शाम को हुई बैठक में अयोध्या श्रीराम मन्दिर के लिए निमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत वितरित किये गये। इन निमंत्रण पत्रों एवं पूजित अक्षतों को घर-घर में वितरित किया जायेगा।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभागीय संघ चालक राजन सिंह, विभागीय प्रचारक आनन्द, विभागीय संपर्क प्रमुख संजीव माहेश्वरी, विभागीय सह संपर्क प्रमुख देवेन्द्र त्यागी, चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल व मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अतुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अशोक गोयल मौजूद थे।
___________________________________
आगरा, 10 जनवरी। शीत लहर को देखते हुए जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने एक बार फिर से स्कूलों के अवकाश को बढ़ा दिया है। कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल अब 13 जनवरी तक बंद रहेंगे।
कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते पिछले कई दिनों से स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। मगर, शीत लहर को देखते हुए डीएम ने अब कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया। वहीं, 14 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। ऐसे में अब 15 जनवरी को विद्यालय खुलेंगे।
___________________________________
आगरा, 10 जनवरी। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में बैठे हुए कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया।
आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर आधी रात करीब बारह बजे एक क्विड कार में चार लोग सवार होकर शाहदरा की तरफ से आ रहे थे। जनहित हॉस्पिटल के सामने अचानक से उनकी कार अनियंत्रित हो गई। कार रोड के बीच में मौजूद डिवाइडर से जाकर टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के वजह से उसका आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
कार के डिवाइडर से टकराने के बाद तेज आवाज हुई। जिसके बाद तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि कार में बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। जिसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाकी तीन लोगों के मामूली चोट आई। जिनका इलाज पास के निजी अस्पताल में किया गया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments