Tent Uprooted: मंत्री जी ने किया एक जनवरी तक चलने वाले उत्सव का उदघाटन, दूसरे दिन ही टेंट वाला टेंट उखाड़ ले गया

आगरा, 19 दिसंबर। ताज विंटर उत्सव का एक शाम पहले मंत्री ने उदघाटन किया और दूसरे दिन ही टेंट मालिक ने टेंट हटा लिया। हालांकि उत्सव एक जनवरी तक चलना था। टेंट मालिक का कहना है कि आयोजकों का चेक बाउंस हो गया। इसलिए यह कदम उठाया गया।
गौरतलब है कि विगत रविवार की शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने आई लव आगरा सेल्फी पोइंट पर आगरा ताज विंटर उत्सव का उदघाटन किया था। इस कार्यक्रम को भूमि का अमन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा था। इसमें आगरा विकास प्राधिकरण का सहयोग था। उत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से कारीगरों ने 20 से ज्यादा स्टॉल लगाए थे।
सोमवार को टेंट मालिक ने स्टॉल वालों से कहा कि हमें टेंट हटाना है। अपना सामान हटा लो। स्टॉल वालों ने आयोजनकर्ताओं को जानकारी दी। आयोजन कराने वाली युवतियां मौके पर पहुंचीं। टेंट हटाने के लिए जो व्यक्ति पहुंचा था, उससे भी बहस हुई।
उस व्यक्ति का कहना था कि इनका चेक बाउंस हो गया है। युवतियों का कहना था कि हम डेढ़ लाख रुपये दे चुके हैं। व्यक्ति ने कहा कि किराया ढाई लाख हो चुका है। पैसा नहीं दोगी तो काम कैसे करवाओगी। किसी की जमानत तक तो दे नहीं पाईं।
इस बीच युवतियों की टेंट मालिक से फोन पर हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो गया। फोन पर टेंट मालिक कह रहा है कि अगर मैं आ गया तो तुम तीनों में से एक भी नहीं बचोगी। युवती बार-बार पूछती है कि कौन बात कर रहा है। फोन पर कहता है कि तुम्हारा बाप बोल रहा हूं। अपने हिमायती बुला ले। अपने बाप का नाम नहीं पता।
लुधियाना से आए अमरजीत ने बताया कि अचानक हमसे कहा गया कि सामान हटा लो। बहुत नुकसान हो गया। कुछ कमा तो नहीं पाए, गंवा कर जा रहे हैं। टेंट वाला अपना सामान उखाड़ कर ले गया। भदोही से आए सैफ ने कहा कि एक दिसंबर से एक जनवरी तक काम था। टेंट वालों ने कहा कि सामान हटा लो। ऐसा करने से बहुत नुकसान हो गया है।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments