Fire: मनकामेश्वर गली की गंगाजी मंदिर मार्केट के गोदाम में आग

आगरा, 18 दिसंबर। शहर के घने हजार में स्थित मनकामेश्वर गली की गंगाजी मंदिर मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई। गोदाम में पूजा संबंधी पोशाक आदि रखी हुई थीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से काफी का नुकसान होना बताया जा रहा है।
मनकामेश्वर गली में गंगाजी मंदिर मार्केट की चौथी मंजिल पर पंकज मिश्रा और मयंक मिश्रा का पूजा सामग्री का गोदाम है। यहां भगवान की मूर्तियां, रुई बत्ती, पोशाक और अन्य सामग्री रखी थीं।
दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने गोदाम से धुआं उठते देखा। मौके पर लोग पहुंच गए। आग लगने से बिल्डिंग में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। लोग अपने दुकानों और घरों से बाहर निकल आए।
लोगों ने गोदाम का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल गया। बताया गया है कि इंवर्टर में शार्ट सर्किट से आग भड़की।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments