Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 19 दिसंबर। मशहूर सिंगर नीति मोहन ने मंगलवार को मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने ताजमहल को अदभुत स्मारक बताया और अपने आप को वाह ताज कहने से नहीं रोक पाई।
ताजमहल की वास्तुकला व नक्काशी को देखकर वह उत्साहित नजर आईं। उन्होंने ताजमहल के इतिहास की भी जानकारी ली।
नीति मोहन ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के गाने ‘इश्क वाला लव’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म ‘जब तक है जान’ के ‘जिया रे’ को भी अपनी आवाज दी। इसके बाद नीति ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई।नीति मुख्य रूप से हिंदी और तमिल फिल्मों में गाती हैं, लेकिन उन्होंने मराठी, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी और अंग्रेजी भाषाओं में भी गाने भी गाए हैं।
___________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। थाना मलपुरा पुलिस ने दिन में घरों की रेकी करके रात में चोरी करने वाले बावरिया गिरोह के एक बदमाश को मंगलवार को गिरफ्तार किया। राजस्थान के धौलपुर से आकर गैंग के सदस्य यहां देहात के इलाकों में चोरियां कर रहे थे।
डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि धौलपुर के रहने वाले आरोपी कल्याण को पकड़ा गया। यह अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। मलपुरा थाना क्षेत्र में चार वारदातें की हैं। इसके कब्जे से जेवरात, तमंचा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। आरोपी बंद घरों को निशाना बनाते हैं।
___________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) के संपत्ति अनुभाग के कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति के अर्जित करने और परिजनों के नाम पर संपत्तियों का आवंटन कराने के आरोप लगने के बाद एक बाबू को निलंबित कर दिया गया है। संपत्ति की सूचना व फाइलें उपलब्ध नहीं कराने पर बाबू के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले पर हाई कोर्ट में 21 दिसंबर को सुनवाई प्रस्तावित है।
बता दें कि सुल्तानगंज के रहने वाले रवि गांधी ने एडीए के संपत्ति अनुभाग के आधा दर्जन कर्मचारियों पर आय से अधिक संपत्ति के अर्जित करने और परिजनों के नाम पर संपत्तियों का आवंटन करने के आरोप लगाए हैं। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अनु सचिव और मंडलायुक्त ने शिकायत की जांच कराने के निर्देश दिए थे। एक सप्ताह में होने वाली जांच डेढ़ माह में नहीं हो सकी है।
एडीए सचिव, मुख्य अभियंता, नगर नियोजक और वित्त नियंत्रक की चार सदस्यीय समिति प्रकरण की जांच कर रही है। उसने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है।
इस बीच संपत्ति अनुभाग में तैनात बाबू नासिर को निलंबित कर दिया गया है। एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि बाबू के विरुद्ध संपत्तियों की सूचना और फाइलें उपलब्ध नहीं कराने पर कार्रवाई की गई है।
___________________________________
आगरा, 19 दिसंबर। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ हरि सिंह ने बताया कि गोरखपुर में महंत दिग्विजय नाथ राज्य स्तरीय प्राइस मनी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की पुरुष वर्ग की टीम को तीसरा स्थान मिला।
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मैदान गोरखपुर के मैदान पर प्रदेश स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में आगरा ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद स्कूल को 62-44 से हराकर लीग का पहला मैच जीता और लीग के दूसरे मैच में लखनऊ को 56-30 से हराया। तीसरे सेमीफाइनल मैच में टीम को वाराणसी से 44-64 से पराजय मिली।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आगरा ने मेरठ को 58-41 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी टीमों को ट्रैक सूट्स प्रदान किए गए। विजेता टीमों को नगद पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र दिए गए। आगरा की टीम को 30,000 रुपये का चेक दिया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments