Proposal of CCTV & Panic Button: सिटी बसों, ओला, उबर में सीसीटीवी व पैनिक बटन लगाने का प्रस्ताव
आगरा, 19 दिसंबर। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में सिटी बसों, ओला, उबर की टैक्सियों में सीसीटीवी व पैनिक बटन लगाए जाने की अतिरिक्त शर्त वाहनों के परमिट में जोड़े जाने के प्रस्ताव किया गया। मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने की।
बैठक में महिलाओं एवं अन्य यात्रियों के सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराए जाने हेतु ओला, उबर से संबंधित व संचालित टैक्सी एवं अन्य समस्त प्रकार के टैक्सी वाहन चालकों, वाहन स्वामी का चरित्र सत्यापन कराना अनिवार्य बनाए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
बैठक में निजी सवारी बस, माल वाहन, स्कूल बस, इत्यादि हेतु 3893 नए परमिट, 1027 वाहनों का परमिट नवीनीकरण, 68 वाहनों का वाहन प्रतिस्थापन तथा 2197 परमिटों के निरस्तीकरण का अनुमोदन किया गया।
बैठक में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालकों को प्रशिक्षण वाहनों हेतु परमिट की व्यवस्था किए जाने, प्रशिक्षण वाहन चालन हेतु क्षेत्र का निर्धारण करने, आगरा से सेक्टर 37 वाया परी चौक यमुना एक्सप्रेस वे पर बीएस-6/सीएनजी तथा 2016 मॉडल की डीजल चालित बसों को ही नवीन परमिट निर्गत किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को प्रस्तावित किया गया। बैठक में उ.प्र.मोटरयान नियमावली संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, उप परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल सहित प्राइवेट बस संचालक एसोसियेशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments