Agra News-2 : खबरें आगरा की-2......

नेशनल चैम्बर ने की मांग; स्टाम्प कमी के वादों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लाई जाए 
आगरा, 19 दिसम्बर। नेशनल चैम्बर भवन में मंगलवार को हुई बैठक में उद्योग एवं व्यापार के विभिन्न मुद्दों पर चिंता व्यक्त की गयी। बैठक में रीयल एस्टेट कारोबारियों से सम्बन्धित कई मुद्दों पर चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि प्रदेश में स्टाम्प कमी के लाखों वाद विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं, जिनके कारण रीयल एस्टेट कारोबारियों में अनिश्चितता का माहौल है। मुख्यमंत्री से एक पत्र के माध्यम से मांग की गई कि सीमित समयावधि के लिए स्टाम्प वादों के निपटान हेतु एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) सम्पूर्ण प्रदेश में लागू की जाये।
नगर निगम प्रकोष्ठ के समन्वयक विनय मित्तल ने कहा कि नगर निगम द्वारा सम्पत्ति कर के अप्रासंगिक बिल भेजकर करदाताओं को परेशान किया जा रहा है। इन बिलों को फिलहाल में निरस्त किया जाये। संजय प्लेस में व्यापारियों पर लगे मुकदमों को वापस लिया जाये। रीयल एस्टेट प्रकोष्ठ के समन्वयक राहुल जैन ने कहा कि ओटीएस योजना लागू होने से प्रदेश के राजस्व में वृद्धि, प्रदेश  के कर प्रशासन प्रणाली पर बोझ कम होगा।
बैठक में मनोज बंसल, योगेश जिंदल, सीता राम अग्रवाल, शलभ शर्मा, मनोज गुप्ता, मयंक मित्तल उपस्थित थे।
________________________________
एडीए ने ध्वस्त की राकेश बघेल की अवैध कालोनी
आगरा, 19 दिसंबर। आगरा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को जलेसर रोड पर मौजा नादऊ में 5.50 बीघा जमीन पर बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कॉलोनी का निर्माण एसएसडी पब्लिक स्कूल के पास राकेश बघेल करा रहे थे।
दोपहर में एडीए के प्रवर्तन दल ने बुलडोजर से निर्माणाधीन कॉलोनी की सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्वस्त कराया। एडीए के प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि नादऊ में 5.50 बीघा जमीन पर नाली, सड़क, बिजली के पोल का निर्माण कर लिया था। निर्माणकर्ता राकेश बघेल को 25 अगस्त को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन वह न अनुमति दिखा सके, न नक्शा पास करने की स्वीकृति। उन्हें निर्माण रोकने के लिए लगातार नोटिस दिए गए, लेकिन काम नहीं रोका गया। इस पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम- 1973 की धारा-51 उपधारा-3 के तहत निर्माण ध्वस्त कर दिया गया।
इसके अलावा शाहगंज वार्ड के तहत अर्जुन नगर में रावत हॉस्पिटल के पास नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे अवैध निर्माण को एडीए ने सील कर दिया। वासुदेव गुप्ता की ओर से यह निर्माण कराया जा रहा था, जिसे प्रभारी प्रवर्तन ने सहायक अभियंता के नेतृत्व में सील कराया।
________________________________
सुबह और शाम के समय गलन बढ़ी
आगरा, 19 दिसंबर। जिले में सर्द हवा चलने से सुबह और शाम के समय गलन बढ़ गई है। तड़के कोहरा भी पड़ रहा है। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। 
दिसंबर महीने का तीसरा सप्ताह बीतने को है। इसके बावजूद अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना है। अधिकतम तापमान में कमी होने पर कड़ाके की सर्दी शुरू होती है। 
कृषि विज्ञान केंद्र बिचपुरी के मौसम विज्ञानी डॉ. संदीप सिंह के अनुसार शनिवार तक अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने का अनुमान है। दिन में मौसम साफ रहेगा। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पारा तेजी से गिरेगा और दिन में भी बादल छाए रहने से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments