Conspiracy: प्रेमी को फंसाने के लिए प्रेमिका ने अपनी सहेली पर ही डाल दिया तेजाब!
आगरा, 19 दिसंबर। थाना शमसाबाद क्षेत्र में प्रेमिका द्वारा प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपनी सहेली पर तेजाब डाल देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, प्रेमी ने शादी से मना किया तो प्रेमिका ने अपनी सहेली को मोहरा बनाया और रात के अंधेरे में फोटोस्टेट की दुकान पर ले जाने के बहाने प्रेमिका ने सहेली की पीठ पर खुद ही तेजाब डाल दिया। जब सहेली तेजाब से झुलसकर चीखने लगी, तो लोगों की भीड़ वहां एकत्र हो गई। प्रेमिका ने बताया कि कोई अज्ञात युवक तेजाब फेंक गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस को विगत 13 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे सूचना मिली थी कि किसी युवती की पीठ पर तेजाब डाल दिया गया है। युवती को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया था। अगले दिन परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी। बताया गया कि युवती अपनी सहेली के साथ फोटोस्टेट की दुकान पर गई थी, जहां रास्ते में अज्ञात युवक द्वारा उसकी पीठ पर तेजाब फेंक दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई।
जांच में पता चला कि इस मामले में जिस युवती के साथ पीड़िता थी उसने ही पीठ पर तेजाब डाला था। दरअसल मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। गांव की रहने वाली युवती धर्मेंद्र नामक युवक से प्रेम करती है। उसने प्रेमी से शादी करने के लिए कहा था। प्रेमी ने शादी से मना कर दिया, तो वह आगबबूला हो गई। धर्मेंद्र को फंसाने के लिए उसने छेड़खानी की झूठी शिकायत की, लेकिन वह बच गया। इसके बाद उसने यह साजिश रची और मोहरा अपनी सहेली को बनाया। इस साजिश की सहेली को कानोंकान खबर नहीं हो सकी।
प्लानिंग के तहत आरोपी युवती अपनी पड़ोसी सहेली को फोटोकॉपी कराने का बहाना बनाकर अंसारी की दुकान पर ले गई थी। तेजाब से भरी प्लॉस्टिक की छोटी डिब्बी उसने जेब में छिपा रखी थी। अंधेरे का फायदा उठाकर उसने तेजाब अपनी सहेली की पीठ पर डाल दिया। इसके बाद प्रेमी को फंसाने के लिए जाल बुनने लगी। लेकिन पुलिस जांच में उसका राज खुल गया।
पुलिस जांच में लक्ष्मीकांत उर्फ भोला का नाम सामने आया, जहां से आरोपी युवती को तेजाब मिला था। पुलिस ने भोला को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि पीड़ित युवती से उसका कोई झगड़ा नहीं है। आरोपी युवती के बार-बार कहने पर उसको तेजाब दिया था। इसके बाद युवती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी घटना बताई।
इंस्पेक्टर शमशाबाद विरेश पाल गिरी ने बताया कि आरोपी युवती अपनी प्रेमी को फंसाने के लिए पूर्व में भी छेड़खानी की शिकायत उसके खिलाफ कर चुकी थी। पुलिस ने आरोपी युवती और तेजाब उपलब्ध कराने वाले गांव के ही लक्ष्मीकांत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments