Blackmail: दोस्तों ने ही न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर किया ब्लैकमेल, 1.80 लाख रुपये वसूले

आगरा, 19 दिसंबर। ट्रांस यमुना क्षेत्र में दोस्तों द्वारा युवती के नाम से फर्जी आईडी और न्यूड वीडियो बनाकर अपने ही दोस्त से 1.80 लाख रुपये की वसूलने का मामला सामने आया है। 
युवक के पिता ने पुलिस आयुक्त को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि बेटा कम-पढ़ा लिखा है। मानसिक रूप से बीमार भी है। मोहल्ले के ही तीन युवक उसके दोस्त हैं। दोस्तों ने साजिश के तहत फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाई। मैसेंजर पर उससे बात करने लगे। एक दिन वीडियो कॉल करके आपत्तिजनक रिकॉर्डिंग कर ली। अगले ही दिन रुपयों की मांग के लिए कॉल आने शुरू हो गए। बेटे को दोस्तों की कारगुजारी की भनक नहीं थी। वह दोस्तों से ही इस मुसीबत से बचने की सलाह लेने लगा।
उधर, दोस्त उससे रकम ऐंठने लगे। उन्होंने 1.80 लाख रुपये कई बार में ले लिए। कई बार पुलिस अधिकारी बनकर भी कॉल की और कार्रवाई का भय दिखाया। पीड़ित का कहना है कि एक दिन उन्हें बेटे के दोस्तों के बारे में पता चल गया। उन्होंने उनसे अपनी रकम वापस मांगी। दोस्तों ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए पैसा वापस करने का वादा किया।
इसके बाद ये दोस्त विगत 25 नवंबर को बेटे को अपने साथ ले गए। उसकी पिटाई की और तमंचे से गोली मारने की धमकी दी।
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस के आने पर आरोपी भाग निकले। मोहल्ले के लोगों ने पंचायत भी की। मगर, आरोपी रकम वापस मांगने पर धमकी दे रहे हैं।
थानाध्यक्ष ट्रांस यमुना सुमनेश विकल ने बताया कि पीड़ित थाने नहीं आया है। मामले में एक्स पर पोस्ट किया गया था। इस पर जांच की जा रही है। ब्लैकमेल करके 1.80 लाख रुपये हड़पने का आरोप है। पीड़ित के बयान दर्ज किए जाएंगे।
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments