Business News: खबरें व्यापार जगत की.....
आगरा, 21 दिसंबर। फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल द्वारा 23 दिसम्बर को खंदारी बाईपास के निकट स्थित होटल सीपी पैलेस में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने बताया कि सुबह 11 बजे से होने वाले इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुनील सिंघी (चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड) होंगे और विशिष्ट अतिथि बोर्ड के सदस्य सुशील पोद्दार व देवेश रस्तोगी होंगे।
संयोजक ब्रजेश पंडित ने बताया कि सम्मेलन में शहर की विभिन्न व्यापारिक कमेटियों को आमंत्रित किया गया है। मथुरा, हाथरस, अलीगढ, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हापुड़ सहित 12 जिला इकाइयों के व्यापारी भी भाग लेंगे। मुख्य अतिथि सुनील सिंघी (चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड,वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार) शुक्रवार की शाम 6:45 बजे राजधानी एक्सप्रेस से आगरा कैंट पहुचेंगे। उनका विभिन्न चौराहों पर बाजार कमेटियों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
________________________________
आगरा, 21 दिसंबर। पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों की मासिक बैठक में विभिन्न समस्याओं को रखा गया।
व्यापारियों ने अतिक्रमण, सुरक्षा, पुलिस गश्त, पार्किंग, जैसी समस्याओं को रखा और व्यापारियों को अधिकाधिक सुविधाएं व सुरक्षा की मांग की। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीसीपी सूरज राय ने कहा कि व्यापारी जितनी दुकान, वहीं तक सामान नियम का पालन करें और बाजार कमेटियों के सहयोग से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। उन्होंने कहा कि अब सभी थानों में हर माह व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक होगी।
बैठक को एसीपी छत्ता आरके सिंह और एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने भी संबोधित किया। व्यापारियों की ओर से रमनलाल गोयल, राजेश अग्रवाल, अशोक लालवानी, संजय अरोरा, अंबा प्रसाद गर्ग, जय पुरसनानी ने मुद्दे रखे।
बैठक में कन्हैया लाल राठौड़, राकेश बंसल, विकास शिवहरे, इब्राहीम गोरी, सुशील नोतनानी, गुलशन माकन, राजीव गुप्ता, श्याम भोजवानी, रनवीर सिंह राठौड़, राजेश राठौड़, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments