Agra News: खबरें आगरा की.....

प्रदेशीय फाइव-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता कल 22 से आगरा में
आगरा, 21 दिसंबर। खेल निदेशालय से मान्यता प्राप्त प्रदेशीय फाइव ए साइड पुरुष हॉकी प्रतियोगिता कल 22 दिसंबर से यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो रही है। 27 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर तीन बजे प्रदेश के खेल निदेशक पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी डॉ. आर.पी. सिंह द्वारा किया जायेगा। इस दौरान पूर्व ओलम्पियन जगबीर सिंह भी मौजूद रहेंगे।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ कमल चौधरी और  सचिव संजय गौतम ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें वाराणसी छात्रावास, झाँसी छात्रावास, रामपुर छात्रावास, स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ, स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई, रायबरेली, प्रतापगढ़, आगरा रेड, भदोही, प्रयागराज, मथुरा, कानपुर, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झाँसी, आगरा ब्ल्यू इटावा मुख्य हैं। प्रतियोगिता में प्रतिदिन चार मैच खेले जायेंगे।
प्रेस वार्ता में जिला हॉकी संघ की महिला सचिव मीनाक्षी पोपली, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील जोशी, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरी सिंह, सचिव राहुल पालीवाल, प्रशान्त शुक्ला, शाहिद अली, अमित सक्सेना और रीनेश मित्तल भी उपस्थित थे।
__________________________________
मिर्ज़ा ग़ालिब की जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम
आगरा, 21 दिसंबर। आगरा में जन्मे उर्दू अदब की दुनिया की अज़ीम शख़्सियत मिर्ज़ा ग़ालिब की 226वीं जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम बज़्म-ए-ग़ालिब समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 
आयोजकों अरुण डंग और सुधीर नारायण ने बताया कि इसमें 26 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे से ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता फतेहाबाद रोड स्थित आई लव आगरा (सेल्फ़ी पॉइंट) पर दो वर्गों (18 वर्ष तक और 18 वर्ष से अधिक) में होगी। प्रतिभाग करने का कोई शुल्क नहीं है। अधिक जानकारी के लिये ह्वाट्सऐप  7906079647 पर संदेश करके प्राप्त कर सकते हैं। 
अगले दिन 27 दिसंबर को बज़्म-ए-ग़ालिब का आयोजन दोपहर तीन बजे से आगरा छावनी स्थित होटल ग्रैंड में होगा, जिसमें ग़ालिब द्वारा रचित ग़ज़लों का गायन किया जाएगा। 
__________________________________
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष ने निहारा ताजमहल
आगरा, 21 दिसंबर। विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष अजय बंगा अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तीन दिवसीय भ्रमण पर आगरा आए। उन्होंने गुरुवार को करीब 12 सदस्यीय टीम के साथ ताजमहल का दीदार किया। साथ ही विजिटर बुक में ताजमहल की सुंदरता के बारे में लिखा। 
एसीपी सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि शुक्रवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा आगरा किले का दीदार करने के लिए जा सकते हैं।
__________________________________
एक जनवरी से अयोध्या के लिए विशेष बस
आगरा, 21 दिसंबर। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रीरामलला के दर्शन को एक जनवरी से आगरा से अयोध्या के लिए बस चलाएगा। आईएसबीटी से बस यात्रियों को अयोध्या लेकर जाएगी। समय और फेरे अभी तय किए जाएंगे।
अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अगले साल 22 जनवरी की तारीख सुनिश्चित की गई है। आगरा से रामलला के दर्शन करने के लिए भी कई श्रद्धालु जाएंगे। इसके मद्देनजर आगरा परिक्षेत्र परिवहन निगम एक विशेष बस शुरू करने जा रहा है। आरएम रोडवेज बीपी अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में भी कई बसें अयोध्या के लिए चल रही हैं। लेकिन एक जनवरी से विशेष बस सेवा शुरू करने की योजना है। अभी इसका समय और फेरे निर्धारित नहीं किए गए हैं। जल्द ही इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी।
__________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments