Agra News-2: खबरें आगरा की-2.....
आगरा, 21 दिसंबर। थाना शाहगंज क्षेत्र में रुई की मंडी चौराहे पर गुरुवार की रात टेंपो ट्रैवलर से टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व्यक्ति की पहचान की कोशिश की जा रही है।
रुई की मंडी चौराहे पर बारहखंभा फाटक की तरफ से टेंपो ट्रैवलर आ रहा था। थाना शाहगंज वाले मोड़ पर टेंपो ट्रैवलर के मुड़ते समय यह एक्सीडेंट हुआ। टेंपो ट्रैवलर गाजियाबाद का बताया जा रहा है जिसका नंबर UP 14 1316 है। इस पर राना टूर्स लिखा है। टक्कर से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट में मृत व्यक्ति के चेहरे से टेंपो ट्रैवलर का पहिया निकल गया। इसलिए उसकी पहचान में मुश्किल हो रही है। उसके कपड़ों, पहचान पत्र आदि की पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर को कब्जे में ले लिया है।
___________________________________
आगरा, 21 दिसंबर। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के जोहराबाग में लोग दो दिन से जंगली जानवर की दहशत में हैं। इस जानवर ने पहले वृद्धा पर हमले की कोशिश की मगर वह बच गईं। इसके बाद वह एक गाय और कुत्ते पर पंजा मारकर भाग गया। इन घटनाओं के बाद क्षेत्र में तेंदुए का हल्ला मचा तो डर की वजह से लोग घरों में कैद हो गए। पुलिस और वन विभाग की टीमें पहुंच गईं। टीम ने एक किमी तक के इलाके में छानबीन की। तेंदुए जैसे पंजे के निशान मिले हैं। अब टीम तलाश में जुटी है।
घटना मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे की बताई गई है। जोहराबाग की गंगा देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर की छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहीं थीं। उन पर एक जानवर ने हमला किया, वह डर गईं। उन्होंने रजाई से चेहरा बाहर नहीं निकाला। मगर, हाथ से छप्पर पर लगी टिनशेड को बजाने लगीं। साथ ही जानवर को धक्का दिया। इसके बाद जानवर बाड़े में बंधी गाय और एक कुत्ते को पंजा मारकर भाग गया। बुधवार सुबह उन्होंने गाय पर निशान देखे। क्षेत्र के रविंद्र और गोविंद ने भी पीले रंग के जानवर को देखा। इससे लोगों को लग रहा है कि तेंदुआ है।
तेंदुए के आने की आशंका से लोग दहशत में आ गए। उन्होंने अपने जानवरों को घर के अंदर बांधना शुरू कर दिया है। बच्चों को भी बाहर नहीं निकाल रहे हैं। रात में लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं।
___________________________________
आगरा, 21 दिसंबर। थाना कोतवाली पुलिस ने माईथान से सोना कारोबारी की दुकान से सोने के लॉकेट लेकर फरार हुए कारीगर को पकड़ लिया। उसके पास से 180 नग लॉकेट बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि माईथान के सर्राफा व्यापारी यशपाल कांडा ने अक्टूबर माह में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उनकी दुकान पर पुनीत उर्फ बबला नाम का कारीगर 12 साल से काम कर रहा था। उसे उन्होंने 170 ग्राम सोने के लॉकेट ढलाई के लिए दिये थे। मगर, पुनीत ने सोना वापस नहीं दिया। कारोबारी ने उसको तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। गुरुवार को पुलिस ने आगरा फोर्ट स्टेशन के पास से आरोपी को पकड़ लिया।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments