डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बनकर सवा पांच लाख रुपये ठगे
आगरा, 09 नवम्बर। जिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है।
धोखाधड़ी के शिकार हुए थाना सदर क्षेत्र के नगला परसौती निवासी फौरन सिंह कुशवाहा का आरोप है कि लंगड़े की चौकी निवासी विनोद कुशवाह ने खुद को उप मुख्यमंत्री का करीबी रिश्तेदार बताया था।
विनोद ने पीडब्लूडी में पीड़ित के पुत्र की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था। पिछले वर्ष 2022 में विनोद ने उनसे सवा पांच लाख रुपये लिए। नौकरी नहीं लगने पर रकम लौटाने को कहा तो आरोपी ने धमकी दी और रकम लौटाने से मना कर दिया।
पीड़ित फौरन सिंह ने हरीपर्वत थाने में विनोद कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
Post a Comment
0 Comments