दुकान में स्टूल पर बैठ गया मासूम तो तोड़ डालीं उसकी पसलियां

आगरा, 09 नवंबर। ताजगंज थाना क्षेत्र के ताजमहल पूर्वी गेट के निकट एक दुकान पर सात साल के अनाथ बच्चे को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है। दुकान में स्टूल पर बैठ जाने पर उसे लात-घूसों से इतनी बुरी तरह पीटा गया कि उसकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया। बच्चा सड़कों पर कूड़ा बीनकर अपना और अपनी बहन का गुजारा करता है। ताजमहल पूर्वी गेट के निकट एक अनाथ बालक पास में एक दुकान पर रखे स्टूल पर बैठ गया। इसे देख दुकानदार ने आपा खो दिया। उसने बच्चे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद दुकानदार के बेटे ने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। इससे उसकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया।
मासूम पिटाई से दहशत में है। उसने खुद को घर में कैद कर लिया है। अनाथ बच्चा घर में तड़पने को मजबूर है। वह सड़कों से कूड़ा बीनकर अपनी बहन का पालन-पोषण करते है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments