फतेहपुरसीकरी के होटल में ठहरा था जानलेवा हमले का आरोपी, एमपी एसटीएफ पकड़ ले गई

आगरा, 15 नवंबर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जानलेवा हमले के आरोपी को यहां फतेहपुरसीकरी के होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपनी बेगम के साथ होटल में ठहरा हुआ था। मध्य प्रदेश की एसटीएफ ने एक सूचना पर यह गिरफ्तारी की और दोनों को अपने साथ ले गई।
भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले का आरोपी वाहिद खान और अपनी पत्नी अजरा के साथ फतेहपुरसीकरी के होटल आरएस ब्लू में ठहरा था। दोनों विगत 11 नवंबर सुबह करीब आठ बजे स्विफ्ट कार से चालक के साथ होटल में आए थे। कमरा लेने के बाद दोनों घूमने चले गए। शाम को होटल आ गए। शाम चार बजे सादा कपड़ों में मध्य प्रदेश की एसटीएफ और क्राइम ब्रांच पहुंची। होटल की तलाशी के बाद दंपति को पकड़ लिया।
होटल स्वामी ने विरोध किया। सूचना पर थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस पहुंची। एसटीएफ कर्मियों के आईडी कार्ड देखकर स्थानीय पुलिस वापस चली गई। एसटीएफ दंपति और चालक को अपने साथ ले गई।
फतेहपुरी सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि होटल में ठहरे वाहिद खान के खिलाफ पड़ोसी मोहम्मद शाहरुख ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। शाहरुख के पिता का नाम अतीक है। वाहिद की तलाश की जा रही थी। वह आगरा आ गया था। होटल में ठहरा हुआ था। एसटीएफ उसे पकड़कर ले गई है। वहीं मामले में यह चर्चा रही कि अतीक अहमद के गुर्गे से जुड़ा मामला है, लेकिन पुलिस ने अतीक अहमद से मामला जुड़ा होने से इन्कार किया। भोपाल की करीम बख्श कॉलोनी निवासी वाहिद खान को जेल भेज दिया गया है।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments