इनर रिंग रोड पर देर रात हादसे में छात्र की मौत, कार को साइड मारने के बाद पेड़ से जा टकराई दूसरी कार
आगरा, 15 नवंबर। थाना ताजगंज क्षेत्र में इनर रिंग रोड गुतला मोड़ पर विगत देर रात दो कारों की भिड़ंत के दौरान एक कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में भोपाल से देहरादून जा रहे कार सवार एक छात्र की मृत्यु हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे की बताई गई है। ग्वालियर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार इनर रिंग रोड गुतला मोड़ पर स्पीड ब्रेकर के चलते अनियंत्रित हो गई। शमसाबाद की ओर से आती कार को साइड मारने के कार आगे जाकर सड़क किनारे पेड़ टकरा गई। जबरदस्त टक्कर के चलते कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार दोनों युवक फंस गए। दुर्घटनास्थल के पास मौजूद 112 नंबर की गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को राहगीरों की मदद से युवकों को बाहर निकाला। तब तक एक की मृ़त्यु हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मरने वाले की पहचान जहांगीराबाद भोपाल के रहने वाले 20 वर्षीय मुस्तफा के रूप में हुई।
मुस्तफा के साथ कार में सवार दूसरा युवक राज्यवर्धन सिंह भाटी है, वह भी भोपाल के रहने वाले हैं। मुस्तफा देहरादून में पढ़ते थे। दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल के लिए लौट रहे थे। घायल राज्यवर्धन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के परिवारीजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments