कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने लिखाया मुकदमा

आगरा, 14 नवम्बर। प्रदेश की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने थाना रकाबगंज में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे में कहा गया है कि साइबर अपराधियों द्वारा कैबिनेट मंत्री की फेसबुक आईडी को हैक करने की कोशिश की। उनके नाम से फेसबुक टीम बनाकर उनका फोटो लगा दिया। इसके बाद हैकर्स द्वारा उनकी फेक आईडी से लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है। मैसेज के साथ भेजे जा रहे लिंक को क्लिक को जो भी क्लिक कर रहा है उसका फेसबुक एकाउंट हैक हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि उनके फेसबुक अकाउंट को हैकर्स लगातार हैक करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बात की जानकारी हो सकी, जब उनकी फोटो लगाकर हैकर्स ने मैसेज भेजना शुरू किया। जानकारी मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments