खबरें आगरा की........
आगरा, 14 नवंबर। शहर के मशहूर जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव ने ला रॉयल सोसाइटी इंदिरापुरम गाजियाबाद में अपना मैजिक शो दिखाते हुए आश्चर्यजनक खेल दिखाए। उन्होंने सोसाइटी के लोगों को ताली बजाने के साथ-साथ दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया।
यह अवसर था ला रॉयल सोसाइटी इंदिरापुरम गाजियाबाद में दिवाली मेले का। दिवाली मेले के आयोजन उधम सिंह, सजल जैन, आशीष जैन एवं समिति के अन्य लोगों ने मिलजुल कर किया। रावता इवेंट के अध्यक्ष संजय अरोड़ा ने बागडोर संभाली। दिवाली मेले में समिति के सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम वी डांस सिंगिंग के साथ-साथ मैजिक शो का लुफ्त उठाया।
________________________________
आगरा, 14 नवंबर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सेवादल चौधरी सचिन यादव की उपस्थिति में सेवादल पदाधिकारी सुनील कुमार निगम व नरेंद्र निगम द्वारा रतनपुरा चौराहा केला देवी मंदिर परिसर में दलित समाज की चौपाल का आयोजन किया गया।
वक्ताओं व कार्यक्रम में शामिल लोगों ने राहुल गांधी के प्रण "जितनी आबादी उतना हक" पर चर्चा करते हुए वर्ष 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने व राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चौधरी बांके लाल, धर्मेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुमार केन, विनोद जरारी, महेंद्र सिंह तिलक, इंद्रजीत सिंह राजपूत, फैजल जाफरी, देवेंद्र सोनी, लोकेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह धाकरे, अशोक भाई, जगदीश प्रसाद जाटव, सुनील भाई, जगदीश भाई, संजय पंडित, गौरव कश्यप, चंद्रपाल सिंह चौधरी, मोहम्मद फिरोज, नीलोफर बानो, हाजी सलीम कुरैशी, प्रकाश चंद्र कर्दम, दिनेश कुमार पारस, रामप्रसाद शुक्ला, हरगोविंद, विजेंद्र सिंह सोनी, श्याम बाबू, सुंदर सिंह आदि शामिल रहे।
________________________________
आगरा, 14 नवंबर। हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच शहर की सड़कें खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई। कलकत्ता के श्रृंगार सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो शंखनाद पर अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गई। हाथों में बड़े-बड़े निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही अलौकिक दृश्य रहा श्री श्याम आस्था परिवार की ओर से रावतपाड़ा से निकाली गई निशान यात्रा का। श्री श्याम आस्था परिवार ने 16 नवम्बर को वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन में श्री श्याम तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्री श्याम अखाड़ा संकीर्तन के लिए निशान यात्रा निकाल सभी श्यामप्रेमियो को निमंत्रण दिया। खाटू श्याम के डोले का जगह-जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। हर भक्त खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए लालायित दिखा। यात्रा का समापन रावतपाड़ा, जौहरी बाजार, दरेसी, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर आकर हुआ।
पहली बार निशान यात्रा में शामिल हुई गुरु प्रेमानंद महाराज की छवि की झांकी भक्तो में आकर्षण का केंद्र रही। अग्रवन में 16 नम्बर को श्री श्याम संकीर्तन में भजन सम्राट संजय मित्तल, रजनी राजस्थानी के साथ विशाल सैनी, हर्ष तनेजा, इशिता शर्मा और जय शर्मा अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से श्याम बाबा को रिझाएंगे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments