25 फीट ऊंचे यूनीपोल पर दो घंटे चढ़ी रही महिला!
आगरा, 14 नवंबर। थाना सदर क्षेत्र के प्रतापपुरा में मंगलवार को एक मानसिक रूप से कमजोर महिला विज्ञापन के यूनीपोल पर चढ़ गई। वह दो घंटे तक पोल पर चढ़ी रही। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को किसी तरह समझा-बुझाकर नीचे उतारा।
प्रतापपुरा चौराहे पर विज्ञापन का करीब 25 फीट ऊंचा पोल है। मध्यान्ह करीब 12 बजे मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला पोल पर चढ़ गई। वह पोल के ऊपर बैठी रही। लोगों ने उसे आवाज देकर नीचे उतरने को कहा, लेकिन महिला ने उनकी बात नहीं सुनी। महिला बार-बार पोल पर लटकती रही।
लोगों के प्रयास के बाद जब महिला नहीं उतरी तो पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाने से महिला पुलिस समेत पुलिसकर्मी पहुंच गए। उन्होंने महिला को समझाने का प्रयास किया। काफी देर के प्रयास के बाद पुलिस ने महिला को सकुशल पोल से नीचे उतार लिया। इसके बाद पुलिस महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल ले गई।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments