शहर भर में गोवर्धन पूजा की धूम

कूंचा साधुराम में गोवर्धन पूजा महोत्सव व अन्नकूट प्रसाद वितरण 
आगरा, 14 नवंबर। गोवर्धन पूजा के अवसर पर फुलट्टी स्थित कूंचा साधुराम में श्री कूंचेश्वर महादेव मंदिर में 32 वाँ गोवर्धन पूजा महोत्सव का परंपरागत आयोजन किया गया। गोवर्धन महाराज नयनाभिराम झांकी बनाई गई। आयोजन का शुभारंभ एसीपी कोतवाली डॉ सुकन्या शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद आरती शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और आरती करके किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ कर अन्नकूट के प्रसाद लिया। 
इस दौरान मुख्य रूप से नवीन चन्द्र शर्मा, विपिन मेहरा, दयानंद शर्मा, चतुर्भुज तिवारी, त्रिलोक चंद शर्मा, आशु शर्मा, अपूर्व शर्मा, उज्ज्वल पचौरी, डॉ कैलाश खन्ना, पीयूष कपूर, श्रीभगवान माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, दिलीप भार्गव, बीनू शर्मा, हर्ष मोहन शर्मा, विनय शर्मा, ललित मिश्रा, विशाल मित्तल, विन्नी मेहरा आदि मौजूद रहे।
_______________________________
मारुति फॉरेस्ट में गोवर्धन महाराज की स्थापना 
आगरा। शमशाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट में सोसाइटी निवासी महिलाओं द्वारा सोसाइटी प्रागंण स्थित मंदिर में गोवर्धन महाराज की स्थापना की गई। सभी निवासियों ने गिर्राजजी की जयकारे के साथ परिक्रमा की। साथ में अन्नकूट प्रसाद वितरण होता रहा।
इस आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी अध्यक्ष नीरज खंडेलवाल, सचिव हरीश दुआ, पूर्व अध्यक्ष हर कृष्ण सिंह सेतिया, अशोक शर्मा, सचिन सेठी एवम समस्त निवासियों का सहयोग रहा।
_________________________________
बालाजी एनक्लेव में अन्नकूट का वितरण 
आगरा 14 नवंबर। बालाजी एनक्लेव, बालाजीपुरम में गोवर्धन की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन उठाते हुए गोबर से आकृति बनाकर इसे खील व सूखे रंगों का प्रयोग करके सजाया और अन्नकूट का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया।
पूजा करने वालों में भाजपा नेता के के भारद्वाज, बंटी शुक्ला, नितेश गर्ग, रमेश चंद्र शर्मा, बी डी सारस्वत, संदीप पाठक, रूपेश गोस्वामी, अतुल चौधरी, कपिल पचौरी, वेदू शुक्ला आदि प्रमुख सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments