कर्मयोगी में जनकपुरी की तर्ज पर सजेगा अग्रोहा धाम महल

- महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के आमंत्रण-पत्र का विमोचन
आगरा, 12 अक्टूबर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जन्म जयंती पर गुरुवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के आमंत्रण-पत्र का विमोचन किया गया। अग्र मिलन समिति की ओर से बताया गया कि कर्मयोगी एक्सटेंशन से महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जा रही है। पुरे क्षेत्र को अग्रोहा नगरी तर्ज पर सजाया जा रहा है। शोभायात्रा में आधा दर्जन सजी झांकियो में 18 राजकुमार और नौ देवी के स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कर्मयोगी क्षेत्र में 18 वैश्य गोत्रो के द्वार बनाये जा रहे है।
तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में 13 अक्टूबर को आमंत्रण यात्रा प्रातः 8 बजे से कर्मयोगी फुब्बारा से ब्रज बिहार, कर्मयोगी एन्क्लेव, विमल वाटिका, अमिता विहार, सरयू धाम वैभव एन्क्लेव, ब्रज धाम होते हुए कर्मयोगी फुब्बारा पर समाप्त होगी। 15 को प्रातः 11 बजे से हवन होगा। शाम 6 बजे से यमुना चौराहे से भव्य से महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा निकलेगी। 16 को रात्रि 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और अग्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। कर्मयोगी फुब्बारा पर जनकपुरी की तरह अग्रोहा धाम का महल बनाया जा रहा है।  
कमला नगर स्थित कर्मयोगी एक्सटेंशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष पवन बंसल, महासचिव संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, प्रमेन्द्र गर्ग, हरीश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजय गुप्ता, ब्रज किशोर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शुभम जिंदल, गिर्राज अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, हर्ष आदि मौजूद रहे।
श्री अग्रवाल संघ ने निकाली आमंत्रण यात्रा
आगरा। महाराजा अग्रसेन के 5147 वें जयंती महोत्सव की धूम शहर भर में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ की ओर से गुरुवार सुबह प्रताप नगर व जयपुर हाउस क्षेत्र में आमंत्रण यात्रा निकाली गई। अग्रवंशी दुपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले और सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए निमंत्रित किया। अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा बुर्जी वाले मंदिर प्रताप नगर से प्रारंभ होकर डी ब्लॉक होते हुए केशव कुंज, प्रताप नगर, मानस नगर, पांडव नगर, बैंक कॉलोनी, आलोक नगर, टीचर्स कॉलोनी, गजानन नगर, जयपुर हाउस, प्रभु नगर, जेनेसिस हॉस्पिटल खतैना रोड से भ्रमण करते हुई माधव कुंज पर समाप्त हुई। 
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments