आगरा में जल्द शुरू होगी हॉट एयर बैलून और स्काई डाइनिंग सुविधा
आगरा, 12 अक्टूबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हॉट एयर बैलून और स्काई डाइनिंग की सुविधा जल्द शुरू करने को कहा है। उन्होंने नाइट टूरिज्म के दृष्टिगत आगरा चौपाटी, ताज नेचर वॉक, ताज व्यू पांइट और शिल्पग्राम में लगातार साप्ताहिक सांस्कृतिक गतिविधियां को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं।
मंडलायुक्त ने मेहताब बाग के पास ग्लैपिंग साइट को विकसित कर वहां सांस्कृतिक गतिविधि करने, ग्यारह सीढ़ी के पास हैंगआउट कैफे तैयार करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि ताज व्यू पांइट का ब्यूटीफिकेशन, सदर बाजार फांउटेन लगाने के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर मुराल व आर्टिफेक्ट का कार्य और शिल्पग्राम से लेकर ताज पश्चिमी गेट तक प्लांटेशन और मेंटनेंस का कार्य पूरा हो जाना चाहिए।
माहेश्वरी ने सुभाष पार्क को एंटरटेनमेंट एंड फन पार्क के रूप में विकसित करने हेतु पार्क की थीम व डिजायन तथा मनोरंजन के साधन तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की सहभागिता बढ़ाने हेतु बुक मॉय शो सहित अन्य ऑनलाइन माध्यम से प्रचार प्रसार कर शो बुकिंग करने की सुविधा दी जाए। लैंड बैंक को लेकर मंडलायुक्त ने एडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि उपयुक्त स्थानों को चिन्हित कर एक बड़े लैंड बैंक का प्रजेंटेशन बनाकर जल्द दिखाएं।
Post a Comment
0 Comments