भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया ताज का दीदार
आगरा, 12 अक्टूबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल का दीदार करने के लिए आई। उन्होंने ताज की खूबसूरती का अलग-अलग एंगल से दीदार किया और मस्ती की। साथ ही अपने टीम के सदस्यों ने कई फोटो भी खिंचवाए।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिरोजाबाद के टूंडला रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा लखनऊ जा रही थी, लेकिन किसी कारणवश उनकी ट्रेन काफी लेट हो गई। ऐसे में मौका पाकर 19 सदस्य महिला क्रिकेट टीम का दल ताजमहल का दीदार करने पहुंच गया।
ताजमहल के पूर्वी गेट पर खिलाड़ियों का दल जैसे ही प्रवेश करने के लिए पहुंचा, वहां मौजूद लोग व पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया। ऐसे में लोग उनके साथ सेल्फी खींचने में जुट गए। ताजमहल की सुरक्षा टीम ने उन्हें अपने घेरे में लिया और ताजमहल के अंदर प्रवेश कराया। महिला क्रिकेट टीम की सदस्य देर होने के चलते मुख्य गुंबद का दीदार तो नहीं कर पाईं, लेकिन वहीं ताजमहल में जमकर सेल्फी ली और फोटो खींचे।
ट्रेन पकड़ने की जल्दी की वजह से महिला टीम की सभी सदस्य ताजमहल से जल्द ही बाहर निकल आईं। ऐसे में उनका मुख्य गुंबद का दीदार करना अधूरा रह गया। हालांकि कई खिलाड़ियों द्वारा दोबारा ताजमहल जाकर मुख्य गुंबद का दीदार करने की इच्छा भी जताई गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 19 सदस्य दल में स्मृति मंदना, टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा और हरलीन देओल के साथ सभी महिला प्लेयर मौजूद रहीं।
___________________
Post a Comment
0 Comments