सोमवार को ही पुलिस के हाथ-पैर फूले, बंद करा दी जनक महल की लाइटें

आगरा, 10 अक्टूबर। पुलिस-प्रशासन ने जनकपुरी संजय प्लेस में तमाम इंतजामों के दावे किए हों, लेकिन सोमवार को राजा जनक आमंत्रण यात्रा के दिन ही भीड़ देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ-पैर फूल गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और व्यवस्थाएं भी कम पड़ती दिखीं। हालात यह हो गए कि पुलिसकर्मियों ने रात करीब पौने दस बजे ही जनक महल और कई मार्गों पर विद्युत सजावट बंद करा दी। इससे जनक महल और अन्य भवनों, सड़कों की आकर्षक विद्युत सजावट देखने आई जनता मायूस दिखी।
जनकपुरी में दूल्हा राम 11 अक्टूबर की सुबह बरात लेकर पहुंचेंगे और 11, 12, 13 अक्टूबर की रात्रि जनक महल पर विराजमान होकर जनता को दर्शन देंगे। माना जा रहा है कि इन दिनों में उनके दर्शन करने के लिए अपार जनसमूह उमड़ेगा। इससे पूर्व सोमवार को ही जनकपुरी में भारी भीड़ उमड़ी तो पुलिस के लिए व्यवस्थाएं बनाना मुश्किल हो गया।
पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूलने लगे। जनक महल के विद्युत ठेकेदार ने बताया कि रात करीब पौने दस बजे पुलिसकर्मियों ने जनक महल का विद्युत प्रकाश बंद करा दिया। मुख्य सड़क और आसपास की सड़कों पर लगाई गई झालरों की रोशनी भी बंद करा दी गई। पुलिसकर्मियों ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि यदि जनक महल का विद्युत प्रकाश बंद नहीं किया गया और भीड़ का दबाव बढ़ता गया तो विपरीत परिस्थितियों की जिम्मेदारी जनकपुरी समिति और ठेकेदार आदि की होगी। 
पुलिसकर्मियों को लग रहा था कि उनके इस निर्णय से भीड़ में कुछ कमी आयेगी। लेकिन मध्य रात्रि के बाद तक जनकपुरी में भीड़ उमड़ती रही। जनक महल को अंधेरे में देख मायूस लोगों की प्रतिक्रिया थी कि वे उसकी सजावट ही देखने आए थे, अंधेरे से वे इसका मनमोहक नजारा देखने से वंचित हो गए।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments