पुलिस ने विवेचना में जीवित मकान मालकिन को मृत दर्शा दिया, महिला अब भटक रही न्याय को

आगरा, 10 अक्टूबर। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने एक विवेचना में जिंदा मकान मालकिन को मृत दर्शा दिया। मकान पर अवैध कब्जेदार काबिज हैं। आवास विकास परिषद की टीम भी मकान खाली नहीं करा सकी। डीसीपी सिटी सूरज राय ने पूरे मामले की जांच के आदेश किए हैं।
बताया गया है कि आवास विकास कालोनी के सेक्टर 12ए में 162 वर्ग मीटर का एक मकान है। आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता ने थाना जगदीशपुरा में केस दर्ज कराया। आरोप लगाया कि राजकुमार ने मकान पर कब्जा किया है। मकान का आवंटन खंदारी के आजाद नगर निवासी राजेश कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी संगीता गुप्ता के नाम पर किया गया।
मामले में विवेचना विवेचक वीर सिंह ने की। आरोपी राजकुमार के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। मगर, इसमें लिखा कि संगीता गुप्ता की मृत्यु हो गई है। इस बात की जानकारी संगीता और उनके पति को हुई तो वह पुलिस आयुक्त के पास गए। संगीता ने कहा कि वह शिक्षिका हैं। गलत विवेचना कर आरोपपत्र दाखिल किया गया। आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली है।
पुलिस आयुक्त ने एसीपी लोहामंडी को जांच के आदेश किए हैं। पूर्व में प्रशासन की टीम मकान खाली कराने गई थी लेकिन बिना खाली कराए लौट आई थी।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। विवेचना में दरोगा की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आवास विकास परिषद की ओर से प्रपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे तो कब्जा मुक्त कराया जाएगा।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments