राजा जनक ने निकाली आमंत्रण यात्रा, सीताजी को मेहंदी लगाई गई
आगरा, 09 अक्टूबर। जनकपुरी बने संजय प्लेस में सोमवार को गणेशजी की सवारी के साथ राजा जनक की आमंत्रण यात्रा निकाली गई। इसके अलावा दिन में सीताजी को मेंहदी और हल्दी लगाने की रस्म भी हुई। होटल पीएल पैलेस में बनाए गए जनवासे से शोभायात्रा का शुभारंभ हुए। आगे विध्नहर्ता श्रीगणेश की सवारी चल रही थी और उसके पीछे बैंड-बाजों के साथ राजा जनक पीएल शर्मा और रानी सुनयना कमला शर्मा रथ पर सवार होकर लोगों को सीता-राम विवाहोत्सव में शामिल होने का न्योता देते चल रहे थे।
आमंत्रण यात्रा एलआईसी, कॉसमॉस मॉल, जीजी नर्सिंग होम, होटल नोवा, पीएनबी, जूता मार्केट, डॉक्टर सोप बिल्डिंग, इंडियन ऑयल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हरिपर्वत चौराहा, एचाईजी फ्लैट्स, स्पीड कलर लैब होते हुए जनक महल पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में श्रीजनकपुरी महोत्सव समिति के प्रमुख पदाधिकारी भी साथ थे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments