"कमिश्नर मैडम मेरे भाई की बैचमेट हैं, रुपये नहीं दिए तो बुलडोजर चला दूंगा" - ठगी का यह तरीका भी

आगरा, 12 अक्टूबर। मंडल आयुक्त कार्यालय का कर्मचारी बन लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने रौब गांठने के लिए कहा, "कमिश्नर मैडम मेरे भाई की बैचमेट हैं, वह मेरी कोई बात नहीं काटतीं। अगर, रुपये नहीं दिए तो तुम्हारे घर पर बुलडोजर चलवा दूंगा।"
पीड़ित ने मंडलायुक्त से आरोपी की शिकायत की है। पीड़ित ने आरोपी की वीडियो क्लिपिंग भी बना ली। अब यह वीडियो क्लिपिंग वायरल हो रही है।
ताजगंज के पुष्पांजलि क्लाउड वैली निवासी कांता प्रसाद ने मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी से यह शिकायत की। उसने बताया कि विगत सात अक्टूबर को उसके घर पर एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम विकास कुमार और खुद को मंडलायुक्त कार्यालय में तैनात बताया। उसने कहाकि दो मकानों की शिकायत मंडलायुक्त कार्यालय में हुई है। गलत नक्शे से मकान का निर्माण हो रहा है। नक्शा सही नहीं हुआ तो मकान पर बुलडोजर चल जाएगा। बुलडोजर से बचना है तो शाम पांच बजे पंचवटी चौराहे पर आकर मिलो। उसने अपना फर्जी आईकार्ड भी दिखाया।
पीड़ित शाम पांच बजे बताए हुए स्थान पर पहुंच गया। उसने शिकायत पत्र का निस्तारण करने के लिए दोनों से 50-50 हजार रुपये मांगे। रुपये देने के लिए उसने नौ अक्टूबर को अमर होटल में बुलाया। उसने पीड़ित से कहाकि मंडलायुक्त उसके भाई के वर्ष 2006 बैच की आईएएस हैं। इसलिए तो वह उसकी सारी बात मानती हैं। इतना ही नहीं वह दावा कर रहा है कि ग्रेटर आगरा की पूरी जिम्मेदारी उसके पास है। जिसको भी वहां पर प्लाट चाहिए, वह दिलवा देगा।
मंडलायुक्त ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments