पूर्व मंत्री चौ.उदयभान सिंह की पत्नी शांति देवी का निधन
शांति देवी के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ा है। शांति देवी का दो फरवरी, 1966 को चौधरी उदयभान सिंह से विवाह हुआ था। उन्होंने पांच पुत्रों को जन्म दिया- डॉ. संजीव पाल सिंह, राजीव पाल सिंह, मंजीत सिंह, अरविंद (आशू) और चौ. देवेन्द्र सिंह बैराठ (दीपू भाई)। मंजीत सिंह का असामयिक निधन हो गया, जिसकी टीस उन्हें जीवन भर रही। चौ. उदयभान सिंह ने दुग्ध, मिष्ठान्न, विद्यालय आदि का नाम अपनी पत्नी शांति देवी के नाम पर रखा और सफलता अर्जित की।
________________
Post a Comment
0 Comments