पूर्व मंत्री चौ.उदयभान सिंह की पत्नी शांति देवी का निधन

आगरा, 23 अक्टूबर। प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री और फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह की पत्नी शांति देवी का आज सोमवार की तड़के निधन हो गया। वे करीब 75 वर्ष की थीं और पिछले पांच माह से अस्वस्थ थीं।

शांति देवी के निधन की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ा है। शांति देवी का दो फरवरी, 1966 को चौधरी उदयभान सिंह से विवाह हुआ था। उन्होंने पांच पुत्रों को जन्म दिया- डॉ. संजीव पाल सिंह, राजीव पाल सिंह, मंजीत सिंह, अरविंद (आशू) और चौ. देवेन्द्र सिंह बैराठ (दीपू भाई)। मंजीत सिंह का असामयिक निधन हो गया, जिसकी टीस उन्हें जीवन भर रही। चौ. उदयभान सिंह ने दुग्ध, मिष्ठान्न, विद्यालय आदि का नाम अपनी पत्नी शांति देवी के नाम पर रखा और सफलता अर्जित की।

शांति देवी का अंतिम संस्कार आज 23 अक्टूबर को जगनेर-तांतपुर रोड पर शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज, नौवां मील स्थित कृषि फार्म पर अपराह्न तीन बजे होगा। अंतिम यात्रा हसनपुरा, लोहामंडी स्थित आवास से अपराह्न दो बजे प्रस्थान करेगी।

________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments