खबरें आगरा की......
आगरा, 23 अक्टूबर। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर की सड़क पर हाईवे के निकट मुख्य द्वार के निर्माण का सोमवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने पूजन कर शुभारंभ कराया। इस दौरान समाजसेवी पूरन डावर, एक सिंह, अशोक, रेणुका डंग भी उपस्थित रहे।
पूजन कैलाश मंदिर के महन्त निर्मल गिरी, सुभाष गिरी, सतीश गोस्वामी, सोमेश गोस्वामी, आचार्य सुनील गिरि एवं रामकिशन पुरी ने सम्पन्न कराया। संचालन सुभाष ढल ने किया। इस दौरान भाजपा नेता बंटी ग्रोवर, राजेश खुराना, अनीता यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
___________________________
आगरा, 23 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र और मिशन शक्ति के तहत सेंट कोनरेड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा गौरी वार्ष्णेय को सोमवार को एक दिन के लिए थाने का प्रभारी बनाया गया। डीसीपी सिटी सूरज राय के सामने कार्यभार सौंपा गया।
महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने यह आदेश दिया था। इस दौरान एसीपी मयंक तिवारी और प्रभारी निरीक्षक आनंद शाही मौजूद रहे। थाना प्रभारी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद गौरी वार्ष्णेय ने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय और साइबर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। छात्रा गौरी ने गांव कठवारी अछनेरा के रहने वाले संदीप और उनकी मां की शिकायत सुनी।
पीड़ित ने गौरी को बताया कि 18 अक्टूबर को अरतौनी पुल के पास से ईंट का ट्रक खरीदा था। ट्रक चालक और मंडी के ठेकेदार ने संदीप से एक नंबर की ईंट की धनराशि ली थी, जबकि उन्हें पीली ईंट का ट्रक दे दिया।
थाना प्रभारी बनी गौरी वार्ष्णेय ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। अन्य फरियादी को भी समस्या का जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया।
___________________________
आगरा, 23 अक्टूबर। थाना हरीपर्वत की घटिया आजम खां पुलिस चौकी के नजदीक बिजली के पोल में सोमवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग से केबल, टेलीफोन और इंटरनेट कनेक्शन की तारें जल गईं। लगभग एक घंटे तक पोल पर आग लगी रही। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
घटिया आजम खां पुलिस चौकी के कर्मचारी आवास के पास गली में बिजली का पोल है, जिसमें सुबह के समय अचानक आग लग गई। लगभग आधे घंटे तक पोल पर आग लगी रही। यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी। लोगों ने तुरंत पुलिस, टोरंट और फायर ब्रिगेड को फोन किया। आग लगने से इलाके के बिजली भी चली गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाई। आग से पोल पर लिपटी अन्य तारें भी जल गईं। लगभग दो घंटे बाद बिजली सुचारू हुई।
तारें जलने से लोगों के घरों में लगे इंटरनेट कनेक्शन भी कट गए। दोपहर तक कनेक्शन शुरू नहीं हुए। जबकि लोगों ने डाटा प्रोवाइडर कंपनियों में भी सूचना दे दी थी।
___________________________
आगरा, 23 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा ने सोमवार को सुबह अपनी मां-पत्नी और बच्चे के साथ ताजमहल का अवलोकन किया। वे सभी साधारण पर्यटक की तरह यहां सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। ताजमहल में उन्होंने परिवार के साथ फोटो शूट करवाए।
गाइड ने उन्हें ताजमहल के इतिहार की जानकारी दी। शिल्पग्राम में भीड़ के चलते गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। उनके साथ मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटा टीनू था।
ताजमहल की खूबसूरती को ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने अद्भुत बताया। उन्होंने कहा कि इससे खूबसूरत इमारत उन्होंने पहले नहीं देखी। ये वाकई में लाजवाब है।
जेम्पा ने शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल तक गोल्फ कार्ट की व्यवस्था पर नाखुशी ताई। उनका कहना था कि भीड़ के हिसाब से ज्यादा गोल्फ कार्ट होनी चाहिए। जेम्पा को देखकर उनके साथ कई लोगों ने सेल्फी भी ली। जेम्पा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया।
___________________________
Post a Comment
0 Comments