ट्रांसपोर्ट नगर में कबाड़ गोदाम में आग, धमाके

आगरा, 24 अक्टूबर। मंगलवार की सुबह ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक कबाड़ के गोदाम से आग की ऊंची लपटें उठने लगी और धमाके होने शुरू हो गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा बीड़ी पीकर फेंकने से आग लगी। आग लगने से वहां झोपड़ी बनाकर रहने वाली बुजुर्ग महिला की जीवन भर की पूंजी जलकर खाक हो गई। महिला के आंसू देखकर स्थानीय लोगों ने मिलकर महिला की मदद करने का आश्वासन दिया।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर चार में इंद्र कुमार जैन किराए की जगह पर कबाड़ का गोदाम बनाए हुए थे। सुबह नौ बजे गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। गोदाम संचालक द्वारा अनुमति और अन्य कानूनी दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
इंद्र कुमार जैन द्वारा खुली जगह पर कबाड़ का गोदाम बनाया गया था। इससे सटा हुआ एक गोदाम वसीम नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। आसपास कई दुकानें और गोदाम हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद गोदाम में रखे कबाड़ के सामान में तेज धमाके होने लगे थे। अगर धमाकों से जलता हुआ कबाड़ आसपास कहीं गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। गोदाम स्वामी इंद्र कुमार जैन ने बताया कि गोदाम में कोई विस्फोटक नहीं था पर पुराने पेंट के डिब्बे और टायरों में आग लगने के बाद धमाके हुए थे।
गोदाम के बाहर ही 65 वर्षीय प्रेमवती बीते 30 वर्षों से बाबूलाल के सात झोपड़ी बनाकर रहती थी और चौकीदारी करके जीवन यापन करती थी। आग लगने से उसकी झोपड़ी पूरी तरह जल गई। उसके पलंग, बर्तन, चांदी के कुछ गहने और कमाई से बचाकर रखे दस हजार रुपये आग में जल गए।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments