खबरें आगरा की - 2..........
आगरा, 23 अक्टूबर। नवरात्र की नवमी तिथि को आवास विकास क्षेत्र में देवी मां, भगवान राम के साथ दशानन रावण की भी पूजा की गई। शिव तांडव स्रोत का पाठ करने के बाद स्थानीय लोगों से अपील की दशानन के आदर्शों को आत्मसात कर अपने मन के अंदर छिपे अंधकार और लोभ, लालच रूपी रावण को मारें। प्रकांड पंडित और परम शिवभक्त का दहन न करें
समिति के डॉ मदन मोहन शर्मा सारस्वत ने कहा रावण ऐसे महान ज्ञानी थे जिसने खुद के साथ ही अपने एक लाख पुत्रों और सवा लाख नातियों को साक्षात भगवान विष्णु, शेषनाग और रुद्रावतार बजरंगबली समेत तमाम देवों और राम की सेना बनी संत आत्माओं के हाथों बैकुंठ सागर पार करवा दिया। ऐसे महाप्रतापी की पूजा होनी चाहिए और उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
शिव तांडव स्रोत के पाठ में उमाकांत सारस्वत एडवोकेट अध्यक्ष, डॉ मदन मोहन शर्मा अध्यक्ष, लंकेश दीपक सारस्वत, निक्की भगत, लंकेश सारस्वत, नकुल सारस्वत, रवि सारस्वत, अमित सारस्वत, अंबिका सारस्वत, उमा शर्मा, कमलेश सारस्वत, मुन्नी देवी, सुषमा सारस्वत, अरुण श्रीवास्तव, शालिनी श्रीवास्तव, गब्बर राजपूत, आश्वी सारस्वत, पावनी सारस्वत, आरोही शर्मा, काजल, नवीन, गीता, शंकर, गौरी, मयंक सिंघल, उदित सिंघल, मनीष शर्मा शामिल हुए।
_____________________________
आगरा, 23 अक्टूबर। दुर्गा महानवमी के पावन पर्व पर महारास डांडिया गरबा नृत्य के साथ शमशाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट 312 परिवार की सोसायटी में उत्सव भरी शाम सोसायटी परिसर में डांडिया गरबा महारास का आयोजन माता की ज्योति प्रज्वलित कर किया किया गया।
_____________________________
आगरा, 23 अक्टूबर। नवमी की सुबह कन्या पूजन के लिए हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद बनाने के लिए शहर की महिलाएं जब किचन में थीं तो एकाएक पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति बंद हो गई। दयालबाग, बल्केश्वर और अलबतिया क्षेत्र की 25 से ज्यादा कॉलोानियों के हजारों घरों में देवी पूजन के लिए प्रसाद नहीं बन पाया, जिससे महिलाओं को इंडक्शन और पड़ोसियों के घर से एलपीजी सिलिंडर लेना पड़ा, जिससे कन्या पूजन में उन्हें देरी हो गई। सुबह 7:30 से लेकर दोपहर एक बजे तक आपूर्ति बंद रही। इसके बाद ही कालोनियों में पीएनजी की आपूर्ति बहाल हो पाई।
ग्रीन गैस लिमिटेड के पीआरओ विनय भारद्वाज ने बताया कि सुबह अचानक मांग बढ़ने के कारण कुछ क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति में व्यवधान आया था, जिसे दोपहर तक ठीक करा लिया गया। सेफ्टी सिस्टम बंद होने से ठप हुई आपूर्ति के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी हुई, पर ऐसा अचानक ही हुआ।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments