आगरा में करकुंज मार्ग पर पीएस ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े लूट
आगरा, 24 अक्टूबर। आवास विकास कॉलोनी में करकुंज मार्ग पर स्थित पीएस ज्वैलर्स के यहां मंगलवार की दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई। बाइक से आए बदमाशों ने सर्राफ को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि बदमाश पांच लाख रुपये के गहने, नकदी लूट ले गए।
सर्राफ सजल शर्मा ने बताया कि ग्राहक के जाते ही पहले एक बदमाश दुकान में घुसा और उसने सिर पर तमंचा रख दिया। इसके बाद आए दूसरे बदमाश ने सर्राफ के हाथ-बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दिया। उनका तीसरा साथी दुकान के बाहर खड़ा था। बदमाशों ने दुकान से लाखों के जेवर समेटने के बाद शटर डालकर बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर लोगों ने शटर खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दिनदहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
तीनों बदमाशों के मुंह ढके हुए थे। उन्होंने काली टी-शर्ट और जींस पहन रखी थीं। कमर में कट्टा लगा था। एक बदमाश सर्राफ की कनपटी पर तमंचा लगाए खड़ा रहा, उसका दूसरा साथी सामान लूटने लगा। उसने बैग में सारी ज्वेलरी भर ली और गल्ले से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिए। उसके बाद दोनों बदमाश शटर गिराकर भाग गए।
सूचना पर थाना पुलिस और एसीपी मयंक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने डीवीआर कब्जे में ले ली है। आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। बदमाश की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं।
_________________________
Post a Comment
0 Comments