सुखजीवन अकादमी ने नेहरू हाकी के पहले मैच में गोवा को 14-0 से रौंदा
आगरा, 23 अक्टूबर। देश की राजधानी में खेली जा रही अखिल भारतीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा की सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने गोवा के खिलाफ गोलों की बारिश कर दी।
प्रतियोगिता के पहले मैच में सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी ने गोवा को एकतरफा मुकाबले में 14-0 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। हर क्वार्टर में आगरा के खिलाड़ियों ने गोवा की रक्षा पंक्ति को भेदकर गोल दागे।
सुखजीवन स्पोर्ट्स एकेडमी के चेयरमैन राजीव सोई ने बताया कि पहले क्वार्टर में ही तीन गोल दागकर टीम ने गोवा के खिलाफ बढ़त बना ली। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी 3-3 गोल किए। चौथे क्वार्टर में सुखजीवन के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पांच गोल दागकर गोवा की रक्षा पंक्ति को तहस नहस कर दिया।
दिव्यांशु शर्मा और गौरव यादव ने 3-3 गोल, कप्तान मनीष प्रजापति, तुषार शर्मा, शिवम पटेल ने 2-2-2 गोल और मिथलेश और अंकित ने 1-1 गोल दागा।
शहर के खेल जगत ने खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धियों पर बधाई दी। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह यादव, वरिष्ठ हाकी खिलाड़ी अमिताभ गौतम, संजय नेहरू, के पी सिंह, धर्मेंद्र बघेल, मोहित कपूर आदि ने हर्ष प्रकट किया है।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments