खबरें आगरा की.......

प्रधानमन्त्री के जन्म दिवस पर रक्तदान, यमुना आरती
आगरा, 17 सितम्बर। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने लोकहितम ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
अग्रवाल ने कहा कि उनका यह रक्तदान न केवल समाज के प्रति जिम्मेदारी है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्कृष्ट कार्यों का समर्थन भी है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि सभी 'नये भारत' की ओर बढ़ें।
आज शाम एत्माद्दौला व्यू प्वाइंट पर विशेष यमुना आरती का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर यमुना मैया से उनकी दीर्घ आयु और बढ़िया सेहत के लिए रिवर कनेक्ट कैंपेन के सदस्यों ने प्रार्थना की। इस दौरान डा देवाशीष भट्टाचार्य, चतुर्भुज तिवारी, निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर, प्रदीप खंडेलवाल, पंडित जुगल किशोर, ब्रज खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
थाना ताजगंज का घेराव, धरना
आगरा,17 सितम्बर। अखिल भारतीय हिंदू महासभा एवं पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रविवार को थाना ताजगंज का घेराव किया। सभी लोग थाने के सामने धरने पर बैठ गए। पुलिस से तकरार भी हुई। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि हत्या में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।  पुलिस ने आश्वासन देकर उन्हें थाने से वापस भेजा।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा की महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कृष्णा राठौर ने पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि उसके भाई कुलदीप का उसकी पत्नी और उसके भाइयों द्वारा विगत दो मार्च को एक्सीडेंट कराकर दिया गया था। अस्पताल में कुलदीप ने दम तोड़ दिया था। अभी तक अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के विरोध में आज थाने पर धरना दिया गया। इंस्पेक्टर ताजगंज ने आश्वासन दिया कि जल्दी अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी।
धरने के दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारियो ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तक सड़क से लेकर अधिकारियों तक संघर्ष किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष पंडित, बृजेश भदोरिया, कृष्णा राठौर, शंकर श्रीवास्तव, विपिन राठौर, अर्जुन राठौर, अशोक राठौड़, मीना देवी, सुनीता, हीरा देवी आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
सुखमनी सभा ने अपना घर आश्रम में की सेवा
आगरा। सुखमनी सेवा सभा के तत्वावधान में तकरीबन 125 लोगों का जत्था गुरद्वारा गुरु का ताल आगरा से "अपना घर आश्रम" भरतपुर पहुंचा, जहां पर असहाय, बीमार लाचार व मानसिक रूप से बीमार लोगों की सेवा की जाती है।
जत्थे ने तकरीबन 2000 लोगों को भोजन कराया। लोगों के दुख दर्द को जाना महसूस किया। सेवा के साथ-साथ अमृतमई कीर्तन भी हुआ। हाजिरी सभा के महेंद्र पाल सिंह व साथियों द्वारा लगाई गई।
_____________________________
शराब व्यापारी को लूटने वाले छह बदमाश गिरफ्तार
आगरा, 17 सितंबर। थाना सदर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने शराब व्यापारी से लूट करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया एक्टिवा, तमंचा और कारतूस बरामद किये गए। डीसीपी ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे रात को सुनसान इलाके में अकेले जाने वाले लोगों को लूटते थे। विगत 11 सितंबर को कंपनी बाग के पास शराब कारोबारी के एक्टिवा में लात मारकर उन्हें गिरा दिया था। उनसे 72 हजार रुपये व एक्टिवा लूट लिया था। पकड़े गए सभी बदमाश थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, एसआई ज्ञानेंद्र सिंह, एसआई अंकुर मलिक, एसआई हरीश चौधरी, एसआई चित्र कुमार, एसआई सोनू कुमार शामिल रहे।
_____________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments