युवती को लंबे समय से परेशान कर रहा दरोगा घर में घुसा तो ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, सस्पेंड
आगरा, 18 सितम्बर। घर में घुसकर लड़की से जबरदस्ती करते समय पकड़ा गया दरोगा उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। वह युवती पर आते-जाते कमेंट करता और कहता था कि तुझे और पिता को झूठे केस में फंसा दूंगा। लड़की ने पुलिस को यह जानकारी दी।
बता दें कि थाना बरहन इलाके के गांव तिहेया में रविवार रात नशे में धुत दरोगा दीवार फांदकर एक घर में घुसा और लड़की से जबरदस्ती करने लगा। लड़की का शोर सुनकर परिजनों ने दरोगा को पकड़ लिया। तब तक ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए। दरोगा को खंभे से बांध कर पीटा गया। इसके बाद पुलिस बुला ली गई। पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
आधी रात जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरोगा अर्द्धनग्न अवस्था में खंभे से बंधा था। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 11 बजे दरोगा घर की दीवार को फांदकर अंदर घुस गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद लड़की से छेड़खानी शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ डाले। युवती के शोर मचाने पर परिजन जाग गए। दरोगा की करतूत देखकर परिजनों ने उसे दबोच लिया। शोर सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। पता चला कि घर में घुसने वाला शख्स बरहन थाने पर तैनात दरोगा संदीप कुमार है। इसके बाद लोग और भड़क गए। कहने लगे- जिन पर हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहीं हमारी बहू-बेटियों पर गंदी नजर डाल रहे हैं।
__________________________
Post a Comment
0 Comments