खबरें आगरा की.........
आगरा, 15 सितंबर। श्री गोगा जी परिवार संगत की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जाहरवीर गोगा यात्रा 23 सितंबर को गोगामेड़ी यात्रा मंडी समिति आगरा से बसों द्वारा बागड़ प्रांत गोगामेड़ी (जिला हनुमानगढ़, राजस्थान) के लिए जायेगी और 30 सितंबर को वापस आयेगी।
बैठक में बताया गया कि 24, 25, 26, 27, 28 और 29 सितंबर तक गोगामेड़ी में ठहर कर गुरु गोरखनाथ एवं जाहरवीर बाबा के दर्शन और पूजा अर्चना विधि विधान से की जायेगी। गोगामेड़ी में ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था गोगामेड़ी में स्थित संगत के आश्रम "श्री गोगा जी परिवार आश्रम" द्वारा निशुल्क की जाती है। जो भक्तगण यात्रा में सम्मिलित होना चाहते हैं वह संपर्क सूत्र M. 9719161504 / 7895203807 पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता गोगा जी परिवार के मुख्य संरक्षक अनु महाराज ने की।
_______________________________
आगरा। स्वामी धाम चौराहे से नैनाना जाट तक जाने वाली सड़क काफी समय से जर्जर पड़ी हुई है। काफी प्रयासों के बाद भी सरकारी राशि से सड़क नहीं बनी तो लोगों ने चंदे से सड़क को बनवाया।
लोगों ने बताया कि इस सड़क के किनारे कालोनियां बनी हुई हैं। ग्राम पंचायत नैनाना जाट के लोग इसी रास्ते से निकलते हैं। इस रास्ते पर पिछले चार वर्षों से गड्ढे ही गड्ढे बन गए थे। लेकिन शासन प्रशासन ने इस सड़क को बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई प्रयास नहीं किया।
स्थानीय निवासी मेहताब सिंह चाहर ने बताया कि पिछले 4 वर्ष से वह सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के सड़क बनवाने को लेकर चक्कर काट चुके हैं परंतु आज तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। उनके साथ-साथ सभी लोग जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं, परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया, जिससे आहत होकर लोगों ने चंदा एकत्रित किया। इसके बाद इन्हीं पैसों व श्रमदान से सड़क बनवाई जा रही है, ताकि शासन प्रशासन की आंखें खुल सकें। हमारे बच्चे स्कूल आसानी से स्कूल जा सकें।
इस मौके पर भानु प्रताप धाकरे, मेहताब सिंह चाहर, रामनरेश त्यागी, मनोज तिवारी, विजयपाल, राघवेंद्र सिंह, मनीष उपाध्याय, रमाकांत त्यागी, राजू त्यागी, अजीत चाहर, प्रेम सिंह चाहर, सुरेंद्र सिंह चाहर, योगेंद्र परमार, चौधरी विजयपाल सिंह उपस्थित थे।
_______________________________
आगरा, 15 सितम्बर। आज डी ई आई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के सभागार में 56वां इंजीनियर्स डे मनाया गया। पंद्रह सितम्बर को सर एम. विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि पर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये योगदान की याद में भारतवर्ष में 'इंजीनियर्स डे' मनाया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. सी. पटवर्धन, प्रधानाचार्य टेक्नीकल कॉलेज वी. पी. मल्होत्रा तथा प्रो.डी.के. चतुर्वेदी ने किया। प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि इसरो के साइन्टिस्ट रवि रंजन कुमार जिनका चन्द्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण में विशेष योगदान रहा और जो डी.ई.आई. के छात्र रहे हैं, को सम्मानित किया गया।
रवि रंजन कुमार ने अपने कैरियर के लिए इंस्टीट्यूट को सराहा और विद्यार्थियों को स्पेस क्षेत्र में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
_______________________________
आगरा 15 सितंबर। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए शुक्रवार को सांस्कृतिक कर्मियों ने विचार मंथन किया। कार्यक्रम को स्कूल एसोसिएशन से जोड़ने, फेस्टिवल का ब्रांड एम्बेसडर बनाने समेत कई मुद्दों पर विमर्श हुआ।
मंथन में रंजीत सामा, सूरज तिवारी, डॉ चंद्रकांत त्रिपाठी, नारायण दास, डॉ अनिल वसिष्ठ, दिनेश पचौरी, श्रुति सिंह, अजय दुबे, विनीत बवानिया, दिलीप बाथम, सुजाता शर्मा, रेनू गुप्ता समेत अनेक लोग शामिल हुए।
_______________________________
आगरा, 15 सितम्बर। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने पच्चीस हजार की इनामी महिला अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। भारती प्रेमी नामक महिला पर संविदा पर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप है।
महिला के खिलाफ एक साल पूर्व थाना एत्माद्दौला में धोखाधड़ी के तीन मुकद्दमे दर्ज हुए थे। अभियुक्ता के पति सुधीर को भी लोगों के साथ फ्रॉड करने में थाना पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है। यह गिरफ्तारी इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में की गई।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments