जनकपुरी की धीमी तैयारियों पर बैठक में असंतोष
आगरा, 15 सितंबर। जनकपुरी संजय प्लेस में पिछले पन्द्रह दिन से चल रहा जनकमहल निर्माण का गतिरोध आज खत्म हो गया। वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा की लिखित में समझौता करने की रणनीति आखिर काम आ गई। शुक्रवार की सुबह से अवरोध स्थल पर भी जनक महल का ढांचा खड़ा होना शुरू हो गया।
विवाद निपटने के बाद जनकपुरी महोत्सव समिति अब तैयारियों को तेजी से पूरा करने में जुट गई है। सायंकाल समिति के कार्यालय पर हुई बैठक में अभी तक की तैयारियों को धीमा बताते हुए असंतोष जताया गया। राजा जनक पीएल शर्मा ने विभिन्न समितियों के प्रभारियों तथा सह प्रभारियों से अब तक की प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही तय किया कि अब से प्रति दो दिन बाद राजा जनक, अध्यक्ष, वरिष्ठ महामंत्री व अन्य द्वारा समीक्षा बैठक की जाएगी। जनकपुरी समिति के तहत देवोत्थान एकादशी पर होने वाले 101 गरीब कन्याओं के विवाह में कन्याओं के चयन एवं आवेदनों हेतु विभिन्न संस्थाओं से सहयोग लेने को कहा गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों से अपने वायदे की सहयोग राशि भी शीघ्र जमा कराने को कहा गया।
अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने झांकी, टेंट, लाइट, झूले आदि के आवेदनों पर कार्य शुरू कराने की बात कही। वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा ने संजय प्लेस में विभिन्न बैंक एवं सरकारी संस्थाओं से उनकी बिल्डिंग सजाने के लिए संपर्क की बात रखी। उन्होंने पूरे संजय प्लेस के सभी प्रमुख व्यवसायियों से संपर्क करने की बात भी कही।
बैठक में हीरेन अग्रवाल, अशोक अरोड़ा, गजेंद्र शर्मा, जितेंद्र गोयल, सत्यपाल अरोड़ा, ब्रजेंद्र सिंह बघेल, अनिल अग्रवाल, विनय मित्तल, अनिल रावत, आर एस सेंगर समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
व्हाट्स एप-फेसबुक लिंक पर सवाल
बैठक में व्हाट्स एप के एक लिंक के माध्यम से फेसबुक पर प्रचार को लेकर सवाल उठाए गए कि इसमें समिति के सभी लोगों को भरोसे में नहीं लिया गया। निर्देश दिए गए कि बिना भरोसे में लिए कोई काम न किया जाए।
निर्णयों को लेकर अलग-अलग दावे
निरंतर कोशिशों के बाद भी समिति के कुछ लोगों में समन्वय की कमी दिख रही है। सह मीडिया प्रभारी ने आज कुछ मामलों में अभी निर्णय न होने के बारे में कहा। जबकि वरिष्ठ महामंत्री ने कहा कि निर्णय हो चुके हैं और अग्रिम धनराशि भी दी जा चुकी है।
टोरंट पावर कर रहा विशेष व्यवस्था
बैठक में उपाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि पुलिस चौकी के पास टोरंट पावर द्वारा तीन फीडरों का लिंक स्थापित किया जा रहा है। इससे किसी एक फीडर की आपूर्ति बंद होने पर दूसरे फीडर से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी और बिजली का अभाव नहीं रहेगा। यह व्यवस्था महोत्सव के बाद भी बनी रहेगी। इस जंक्शन के स्थान को लेकर भी कुछ लोगों ने आपत्ति की थी, लेकिन समझाने पर उन्होंने आपत्ति वापस ले ली।
____________________________
Post a Comment
0 Comments