केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का उदघाटन

आगरा, 16 सितम्बर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्लॉक का उदघाटन किया। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग तैयार की गई है।
मांडविया यहां जीआईसी मैदान पर आयोजित अंगदान महाशिविर में भाग लेने आए हुए थे। महाशिविर का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल द्वारा किया गया था। 
मांडविया ने महाशिविर स्थल पर ही एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहाकि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा। निचले तबके के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने से अब क्रिटिकल बीमारी के मरीजों को आगरा से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। 
बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज-4 के तहत किया गया है। जनवरी 2019 में इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। दो सौ करोड़ रुपये की लागत से बनी आठ मंजिला इमारत में होटल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। मरीजों को यहां उच्च स्तर के इलाज के साथ ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वार्ड, टॉयलेट, वेटिंग रूम समेत सुपर स्पेशियलिटी के पूरे ब्लॉक में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं। मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े हॉस्पिटल की तरह यहां लोगों की गंभीर बीमार इलाज संभव हो सकेगा।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आठ विभाग हैं। चार मेडिकल और चार सर्जन सुपर स्पेशियलिटी के हैं। इनमें डॉक्टर्स की सुविधा उपलब्ध रहेगी।


एसएनएमसी को बिल्डिंग को पूरी तरह से टेकओवर करने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। पांच ओटी बननी हैं, एक तैयार है। कैथ लैब लिए सरकार से अनुमति मांगी है, इससे यहां हृदय, किडनी, लीवर समेत अन्य गंभीर बीमारियों के ऑपरेशन हो सकेंगे। सीटी स्कैन, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड आदि मशीनों के इंस्टॉलेशन से जुड़ा कार्य आरंभ हो गया है। दिन रात टीमें काम में जुटी हुई हैं। कॉलेज को यह सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मिलने के बाद मरीजों का बेहतर ट्रीटमेंट हो सकेगा।
सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निर्माण संस्था 'हाइट्स' द्वारा किया गया है। सुपर स्पेशियलिटी तैयार होने में 200 करोड़ की लागत आ रही है। करीब 30 करोड़ रुपए कैंसर यूनिट, 90 करोड़ रुपये से मशीनों और अन्य उपकरण तथा 80 करोड़ रुपये से बिल्डिंग और उसका फर्नीचार तैयार हो रहा है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments