7300 लोगों से अंगदान की शपथ कराएंगे बघेल, जीआईसी मैदान में अंगदान शपथ महाशिविर कल
- शपथ के लिए आधार कार्ड तथा वही मोबाइल नंबर साथ लाएं जो आधारकार्ड से लिंक हो
आगरा, 15 सितंबर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में जीआईसी मैदान पर 16 सितंबर को प्रस्तावित अंगदान शपथ महाशिविर की जानकारी दी।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग प्रातः दस बजे से लेकर दो बजे के मध्य जीआईसी मैदान पर आएं और इस मुहिम का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया कि अंगदान शपथ महाशिविर में अब तक लगभग 70 लोगों ने अपनी देहदान का संकल्प पत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि शिविर में देहदानियों व सर्वाधिक बार ब्लड डोनेट करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। शिविर में बहादुर सिंह धाकरे पूर्व प्रधान सिकंदरपुर सैंया 90 वर्ष की उम्र में 18 वर्ष से अधिक के अपने 36 परिजनों के साथ अंगदान की शपथ लेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के पदाधिकारी सहित एम्स के डायरेक्टर तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी शिविर में मौजूद रहेंगे।
शिविर में विशेष अभियान में पात्र आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को निःशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। वार्ता में पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम, भानु महाजन, दिगंबर सिंह धाकरे मौजूद रहे।
_______________________
Post a Comment
0 Comments