खबरें आगरा की.....
आगरा, 14 सितंबर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार को शहर को स्वच्छ बनाने, सामुदायिक सेवाओं के स्तर को उठाने, टूरिज्म कल्चर विकसित करने, उद्योगीकरण, सिटी प्लानिंग, मास्टर प्लान, निवेश, शहरी नियोजन जैसे विभिन्न विषयों पर शहर की विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों के साथ बैठक की।
मंडलायुक्त सभागार में हुई इस बैठक में मंडलायुक्त ने सभी विषयों पर सुझाव मांगे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि टूरिस्ट को शहर की जानकारी देने का कोई प्रभावी माध्यम नहीं है इसके लिए व्यवस्था बनाई जाए। एडीए व नगर निगम में समन्वय का अभाव, अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी व कठोर कार्यवाही न होना, आगरा में नाइट कल्चर विकसित करने हेतु लाइट एंड साउंड शो तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन न होना, जिससे टूरिस्ट को आगरा में नाइट स्टे कराया जा सके तथा एक भी स्तरीय रिजॉर्ट न होना, आगरा चौपाटी हेतु सुगम रास्ता न होना, एडीए द्वारा अपने बनाए मास्टर प्लान को प्रभावी क्रियान्वयन न करना, निजी व सरकारी हाउसिंग व इंडस्ट्रियल क्षेत्र विकसित करने हेतु लैंड एक्यूजेसन की सरल सुगम पॉलिसी का अभाव,एडीए द्वारा धन के अभाव में विभिन्न मास्टर प्लान में प्रस्तावित कार्यों को अधूरा छोड़ देना जैसी विभिन्न समस्या व सुझाव बैठक में रखे गए।
बैठक में शहर में ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की जानकारी देने सम्बंधी कई सुझाव भी दिए गए।
मंडलायुक्त ने सभी होटल व्यवसाई, शॉप कीपर, टूरिज्म सेक्टर से जुड़े लोगों से शहर में टूरिज्म फ्रेंडली वातावरण बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी गाइड तथा ड्राइवर्स की सॉफ्ट ट्रेनिंग प्रस्तावित है। उन्होंने शहर को टूरिज्म हब हेतु अट्रैक्टिव, डायनामिक व वाइब्रेंट बनाए जाने की दिशा में सभी से कार्य करने की अपील की।
___________________
आगरा, 14 सितंबर। अधिवक्ताओं ने तय किया है कि बार काउंसिल से सम्बद्ध सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव का एक प्रतिनिधिमंडल 17 सितंबर को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आहूत प्रदेशीय बैठक में भाग लेने प्रयागराज जाएगा और अगले सप्ताह जनपद की सभी बार एसोसिएशन का एक वृहद प्रतिनिधिमंडल हापुड़ भी जाएगा।
यह निर्णय आगरा बार एसोसिएशन के तत्वावधान में जनपद की सभी बार एसोसिएशन की संयुक्त सभाe लिया गया। सभा डॉ हरी दत्त शर्मा, दुर्ग विजय सिंह भैया विजय यादव व सुधीश चंद जैन की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। संचालन सुनील कुमार वशिष्ठ ने किया।
हड़ताल कर रहे वकीलों ने दीवानी प्रांगण में नजारत के सामने उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन का पुतला दहन भी किया। सभा में विजय कुमार शर्मा, अनिल गोयल, बनवारी लाल अग्रवाल, संजय गुप्ता अमिताभ शर्मा, अनिल तिवारी, शिशुपाल सिंह कसाना, अनिल कुमार शर्मा, देवेश शर्मा, यतेंद्र गौतम, हेमंत भारद्वाज ने भाग लिया। पुतला दहन में अखिलेश यादव, विजय वर्मा, अरुण पचौरी, हिम्मत सिंह, नरेश शर्मा, अनूप शर्मा हरिओम शर्मा, अवधेश शर्मा आदि शामिल हुए।
___________________
आगरा, 14 सितंबर। ताजनगरी में 16 और 17 सितंबर को ताज होटल एंड कन्वेंशन सेन्टर, फतेहाबाद रोड पर दो दिवसीय लाइव सर्जरी एवं हिस्ट्रोस्कोपी वर्कशॉप तथा एंडो मास्टर क्लास में बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
अमेरिका, इटली, ब्राजील के डॉक्टर बच्चेदानी से जुड़ी समस्याओं के लिए दूरबीन विधि से आपरेशन करेंगे। ताज होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। दस घंटे में तीन देशों के साथ ही डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल सहित चार आपरेशन थिएटर से 30 आपरेशन किए जाएंगे। गुरुवार को डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट टयूब बेबी सेंटर में डॉ. अमित टंडन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंडियन एसोसिएशन आफ गायनेकालाजिकल एंडोस्कोपिस्ट (आईएजीई) यूपी चैप्टर के द्वारा आयोजित कार्यशाला में पहले दिन 16 सितम्बर को सुबह आठ से शाम छह बजे तक लाइव सर्जरी की जाएंगी। 16 सितंबर की शाम छह बजे वर्कशॉप का शुभारंभ केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि पुलिस आयुक्त आगरा डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता होंगे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments