खबरें आगरा की.......

120 शिल्पकार दिल्ली रवाना
आगरा, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नई दिल्ली में लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए शहर के एमएसएमई विकास कार्यालय से 120 शिल्पकारों का समूह नई दिल्ली को रवाना हुआ। 
इन शिल्पकारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज सम्मानित किया जाएगा और पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ भी किया जायेगा। दिल्ली रवाना होने से पूर्व एमएसएमई विकास कार्यालय के उप निदेशक ब्रजेश यादव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत  सभी को शपथ दिलाई।
______________________________
सप्तरंग सिंगर्स ग्रुप ने मनाया हिंदी दिवस 
आगरा। हिंदी कि वे प्रतिष्ठित गीतकार जिन्होंने साहित्य क्षेत्र में भी योगदान दिया और सिनेमा के परदे पर भी उनके गीत आए उनको समर्पित एक विशिष्ट कार्यक्रम विगत दिवस यूथ हॉस्टल में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि आईसीसी आर दिल्ली के सांस्कृतिक अधिकारी सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि यह एक आवश्यक और अनूठा प्रयोग है ताकि हमारी नई पीढ़ी जाने कि हमारे फिल्म संगीत में साहित्य की भी पूरा स्थान है।
आयोजन का शुभारंभ सुशील सरित की सरस्वती वंदना से हुआ डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने मल्हार प्रस्तुत की जसपाल खुराना, रूपेश मल्होत्रा ,संजय गोयल ,राजू सक्सेना, शिखा लहरी ,विजय गुप्ता ,अजय श्रीवास्तव आदि ने गुलजार ,अनजान, पंडित प्रदीप, शैलेंद्र, माया गोविंद और पंडित योगेश शर्मा के फिल्मों में आए हुए गीत प्रस्तुत किये। श्रेष्ठ गायक का सम्मान अजय श्रीवास्तव और श्रेष्ठ गायिका का सम्मान शिखा को भी विशिष्ट अतिथि शशि शिरोमणि, मुख्य अतिथि सुनील विश्वकर्मा एवम समाजसेवी एवम कला गुरु मिसेज पूर्ति और वंदना गुप्ता ने प्रदान किया। धन्यवाद जसपाल खुराना ने दिया।


एकल गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता
आगरा। आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आगामी एक अक्टूबर को होटल ग्राण्ड, आगरा कैंट पर "एकल गायन एवम नृत्य प्रतियोगिता 2023" का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई वर्ग में सोलो सिंगिंग और नृत्य की प्रतियोगिताएं होंगी। इसका ऑनलाइन गूगल फार्म लिंक है- https://forms.gle/gYYHsxMyM3vPNWw9
______________________________
ट्रेन की जनरल टिकट भी अब ऑनलाइन 
आगरा। अब रेलवे यात्रिगण ऑनलाइन जनरल टिकट भी ले सकते हैं। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा का उपयोग करके यात्री अपने टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल की डिविजनल कमर्शियल मैनेजर प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर, विंडोज स्टोर, और एप्पल स्टोर पर “यूटीएस” के नाम से उपलब्ध है। अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस का उपयोग कर सकते हैं।
______________________________
गरीबों को दिया भोजन 
लायंस क्लब 'आस्था' द्वारा विगत दिवस सेवा कार्य सेंट जॉन्स हनुमान मंदिर पर किया गया। जिसमें 100 गरीब व्यक्तियों को भोजन दिया गया। इस कार्य में अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, कुंतल पालीवाल, मधु गुप्ता, मीनू भार्गव, सीमा बंसल आदि सदस्याएं मौजूद रहीं। 
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments