नगर निगम ने कबाड़ से बनाए कर्मचारियों के स्टैच्यू, शहर के चौराहों पर लगाए जायेंगे
आगरा, 17 सितम्बर। नगर निगम ने अपने कर्मचारियों को सम्मान देने और उनके काम की सरहाना करने के लिए कबाड़ के सामान से अलग-अलग वर्कर की मूर्तियां बनाई हैं। इन मूर्तियों को शहर के अलग-अलग स्थान पर रखा जाएगा। कई मूर्तियों को चौराहों पर लगाया जाएगा तो इनमें से कुछ मूर्तियों का पार्क बनाया भी बनेगा।
नगर निगम अधिकारियों का ऐसा मानना है कि इन स्टैचू को देखते ही उनके जेहन में वे सभी कर्मचारी आएंगे, जिन्हें वह हर रोज अपने दरवाजे पर सफाई करते हुए, सर्विस देते हुए देखते हैं। कर्मचारियों के कामों के प्रति जनमानस का नजरिया और सम्मान बढ़ सकेगा।
इस बार नगर निगम ने कबाड़ के समान से क्लीनर, फोक मैन, माली, वर्कर, वेस्ट लोडर मैन, वेस्ट डस्टबिन लोडर मैन, प्लंबर ड्रिल मैन, राज मिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, सीवर मैन, अतिक्रमण वाहन, रोड़ रोलर, बुलडोजर, जैसे 19 कर्मी और तीन वाहन बनाए हैं। अब इन सभी स्टैचू को शहर भर में अलग-अलग स्थान पर लगाया जाएगा।
___________________________
Post a Comment
0 Comments