आगरा फुटवियर कॉन्क्लेव में बीआईएस, जीआई और ब्रांडिंग पर गम्भीर मंथन, दिए गए अवार्ड्स
आगरा, 16 सितंबर। फेटरनिटी ऑफ आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स (एफएएफएम) और सीसीएलए व सहयोगी संस्थाओं द्वारा आयोजित आगरा फुटवियर कॉन्क्लेव में आज फुटवियर उद्योग की बेहतरी पर गम्भीर मंथन हुआ। बीआईएस को लेकर भ्रांतियां दूर की गईं। परिचर्चाओं के माध्यम से जी आई टैग और बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग जैसे विषयों पर चिंतन हुआ। गम्भीर चिंतन के बाद माहौल को हल्का करने के लिए स्टैंड अप कॉमेडी लाफ्टर शो का आयोजन किया गया। उद्योग जगत के प्रमुख लोगों को अवार्ड्स भी प्रदान किए गए।
होटल हॉलीडे इन में आयोजित इस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैम्बर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि फुटवियर उद्यमियों को बीआईएस से चिंतित होने की जरूरत नहीं है। सरकार जो भी नियम बना रही है वह उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए है, न कि हतोत्साहित करने के लिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आयात पर बैरियर लगाने और निर्यात के लिए आधार मजबूत करने की है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव का दौर है, शुरू में हो सकता है कि कुछ चीजें कठिन लगें, लेकिन बाद में उन्हीं से तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
डावर ने कहा कि पूर्व के वर्षों में लोग अपने उत्पाद को छुपा कर रखते थे कि कहीं कोई नकल न कर ले, लेकिन अब पारदर्शिता का दौर है। कंपटीशन का जमाना है, उससे डरें नहीं बल्कि उसका सामना करते हुए बेहतर करने का प्रयास करें। डावर ने कहा कि फुटवियर के घरेलू बाजार में बड़ा बदलाव आने वाला है। गैर लैदर उत्पादों की मांग बढ़ रही है, उद्यमियों को भी इस दिशा में सोचना होगा।
जी आई टैग को लेकर रखे गए विचार
इस दौरान फुटवियर को मिले जी आई टैग पर भी पैनलिस्ट ने चर्चा की। चर्चा में शामिल पूरन डावर ने जी आई टैग मिलने को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे आगरा को बड़ी छलांग लगाने में मदद मिलेगी। प्रदीप वासन ने कहा कि जी आई मार्केटिंग टूल के रूप में मदद करेगा और फुटवियर में शहर की पहचान बढ़ेगी। कुलदीप कोहली ने कहा कि जी आई टैग के अनुरूप अपने उत्पाद बनाने होंगे, तभी इसका और अधिक लाभ मिलेगा। राजेन्द्र मगन ने कहा कि जी आई टैग से उद्यमियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। समीर धींगरा ने कहा कि अपने उत्पाद को टैग के मुताबिक बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी होगी।
ब्रांडिंग, क्वालिटी और डिस्काउंट के महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई परिचर्चा में हितेश भारद्वाज, निखिल ऋषि, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रुति कौल और निकिता ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि केवल डिस्काउंट से बिजनेस नहीं बढ़ाया जा सकता, अच्छे ब्रांड को तैयार करने से भी बिजनेस बढ़ेगा। दोनों परिचर्चाओं का संचालन विकास बग्गा ने किया।
परिचर्चाओं के बाद स्टैंड अप कॉमेडी लाफ्टर शो में बलजीत कौर और पवन आगरी ने फुटवियर उद्यमियों को जमकर गुदगुदाया। फिल्म ऊंचाई और बधाई हो में काम कर चुकी लाफ्टर शो फेम बलजीत कौर और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हास्य कवि सम्मेलनों में अपना रंग जमा चुके पवन आगरी ने एक के बाद एक कई शानदार प्रस्तुतियां दीं।
कंपनियों ने दी उत्पादों की जानकारी
इससे पूर्व कॉन्क्लेव की प्रायोजक कंपनियों अलर्ट शूज, हेनकेल, सन कंसलटेंट, स्लीन, आर स्विस, शूज असेसरीज के प्रतिनिधियों ने अपने उत्पादों की जानकारी दी।
प्रमुख उद्यमियों को दिए गए अवार्ड्स
इस अवसर पर फुटवियर उद्योग के प्रमुख उद्यमियों अवार्ड्स दिए गए। अनिल मगन को लाइफ टाइम अचीवमेंट, पूरन डावर को प्राइड ऑफ फुटवियर इंडस्ट्री अवॉर्ड, गोपाल गुप्ता को एक्सीलेंस अवार्ड, कलीम अहमद को ऑलराउंडर अवॉर्ड, सुमित व अमित कपूर को मैन्युफैक्चरर ऑफ द ईयर अवार्ड, संजीव को डिजाइन एक्सीलेंस अवार्ड, रोहिल अग्रवाल को ई कॉमर्स अवॉर्ड, दीपक गुप्तानी को ब्रांड ऑफ ईयर अवार्ड, श्रुति कौल को वूमेन आंतरेप्रेन्योर अवॉर्ड और नवनीत सचदेवा को मास्टर इन ओपन फुटवियर अवार्ड्स दिया गया। अवार्ड्स की घोषणा नकुल मनचंदा ने की।
प्रारंभ में एफएएफएम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कोहली ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संयुक्त सचिव नकुल मनचंदा ने किया। कांकलेव में शहर के फुटवियर उद्यमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments