खबरें आगरा की.......

आगरा मेट्रो ट्रैक के पिलर में फंस गई बिल्ली!
आगरा, 10 सितंबर। आगरा मेट्रो ट्रैक के पिलर में एक बिल्ली न जाने कैसे फंस गई। लोगों ने जब बिल्ली को इतनी ऊंचाई पर देखा तो वहां भीड़ लग गई। बिल्ली न तो ऊपर की ओर जा पा रही थी और न ही वहां से निकल पा रही थी। बिल्ली के इस तरह वहां से निकलने के प्रयासों को देख मौके पर क्रेन बुला ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद बिल्ली को उतारा गया। 
फतेहाबाद रोड स्थित सागा इंपोरियम के सामने मेट्रो के पिलर पर बिल्ली न जाने कैसे पहुंच गई। उसको उतारने की बहुत कोशिश की गई, पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद मौके पर क्रेन बुलानी पड़ी। क्रेन की मदद से बिल्ली को नीचे उतारा जा सका।
___________________________
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड एक्टिवा चलाने से गई दो दोस्तों की जान
आगरा, 10 सितम्बर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड एक्टिवा दौड़ाना दो दोस्तों के लिए जानलेवा साबित हुआ और बरौली अहीर के पास शनिवार रात हुए सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई। राहगीरों ने युवकों को खून से लथपथ पड़ा देखा। सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले आवेश खान पुत्र तसलीम खान और सहराज खान पुत्र अबरार खान शनिवार की रात को एक्टिवा लेकर निकले थे। बताया गया है कि दोनों दोस्त एक्टिवा से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लखनऊ की तरफ जा रहे थे।
हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ। एक्टिवा रॉन्ग साइड पर दौड़ रही थी। उसी दौरान लखनऊ से आगरा आने वाले किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थानाध्यक्ष बमरौली कटारा विकास राणा और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के बाद परिवार के लोगों को सूचना दी। युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
____________________________
ट्रक ने कार में पीछे से मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार
आगरा, 10 सितम्बर। थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर मथुरा की तरफ से आ रही कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार दूसरी गाड़ी से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया।
लालऊ पुल के नजदीक एक कार मथुरा की ओर से ग्वालियर की ओर जा रही थी। पुल के नजदीक तेज गति के आते ट्रक में कार में टक्कर मार दी।
तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और सभी घायलों को बाहर निकाल लिया। ट्रक चालक इसी बीच मौके से फरार हो गया। पीड़ित परिवार भी प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चला गया।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments